प्रयागराज: माघ मेले के लिए स्वच्छता की तैयारियों में बदलाव, स्वास्थ्य विभाग से केवल सहायता

Allotment Of Land Will Start In Prayagraj Magh Mela From December 21, 14 Police Stations, 38 Police Posts And 15 Fire Stations Will Be Built.
Allotment of land will start in Prayagraj Magh Mela from December 21, 14 police stations, 38 police posts and 15 fire stations will be built.

प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला 2023–24 में स्वच्छता को लेकर बड़े परिवर्तन की तैयारियाँ हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की केवल सहायता और इस विभाग की जिम्मेदारी से हो रहे सैनिटाइजेशन प्रक्रिया के कार्य।

Magh Mela 2023–24: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में माघ मेला 2023–24 के आयोजन के दौरान स्वच्छता की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मदद प्राप्त करने के लिए एक शासनादेश के अनुसार, मेला प्रशासन ने सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया है। इस सम्बंध में, प्रयागराज मेला प्राधिकरण को महाकुंभ में स्वास्थ्य विभाग की जगह सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया गया है।

मेला प्राधिकरण ने माघ मेला के दौरान इस व्यवस्था को ट्रायल के रूप में लागू करने का निर्णय लिया है। माघ मेला के अधिकारी ने इसकी जानकारी मंगलवार को आईट्रिपलसी के सभागार में आयोजित मेला सलाहकार समिति की बैठक में साझा की।

मेला अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में प्रशासन ने कदम उठाया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से पूरी मदद मिलेगी। इस निर्णय के बाद, अब स्वास्थ्य विभाग केवल स्वास्थ्य सेवा तक ही सीमित रहेगा, सलाहकार समिति की बैठक में पाटून पुलों पर सोलर लाइट्स लगाने और मेला क्षेत्र में हाइब्रिड लाइट्स का उपयोग करने की भी जानकारी दी गई है।

मेला क्षेत्र में 21 दिसंबर से संस्थाओं को जमीन का आवंटन किया जाएगा, हालांकि खाक चौक में 23 दिसंबर से जमीन आवंटन की मांग की गई थी।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...