Kaushambi : कार सवारों ने युवक का अपहरण कर गला रेता, SRN अस्पताल में हालत नाजुक
कोखराज थाना क्षेत्र के वॉर्ड नंबर चार श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के असवा गांव के पास स्थित एक बाग के नजदीक बीतीरात एक युवक को गला रेतकर मारने का प्रयास किया गया। कार सवारों ने युवक का अपहरण कर गला रेता, मृत जानकर छोड़ा
अपहरण कर गला रेता :सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ एक युवक को देखा। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। एंबुलेंस बुलाकर उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। हालत नाजुक देख उसे एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले में छानबीन में जुटी है।
लहूलुहान स्थिति में छोड़क कार सवार भाग निकले। माना जा रहा है कि युवक को मृत जानकर आरोपी भाग निकले। सुबह जब लोग शौच को निकले तो खून से लथपथ युवक को देखा तो सन्न रह गए।
अपहरण कर गला रेता डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया
अलाव जलाकर उसे बैठाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा जहां, प्राथमिक उपचार के बाद हालत ना कोखराज थाना क्षेत्र के असवा गांव के पास स्थित बाग के नजदीक बीतीरात युवक का गर्दन रेतकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया गया।
सुबह जब लोग शौच को निकले तो खून से लथपथ युवक को देखा युवक के गर्दन, सिर व हाथों में चाकू से काटने के निशान मिले। लोगों ने उसे अलाव जलाकर बैठाया और बातचीत की। उसने अपना नाम रिंकू पाल (32) पुत्र लल्लू पाल निवासी ककोढा कोखराज बताया। घायल युवक ने यह भी बताया कि वह पुरामुफ्ती के पास स्थित मीरापुर गांव में अपनी बहन के घर गया था।
कार से नीचे फेंककर भागे बदमाश
वापस लौटने के दौरान महगांव के पास कुछ कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और उसकी बाइक लेकर भाग निकले। पूरी रात उसके साथ मारपीट की। भोर में भोर में असवां गांव के समीप उसके ऊपर चाकू से हमलाकर उसका गला रेतकर कार से नीचे फेंककर भाग निकले।
घटना की सूचना पर भरवारी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची । पुलिस ने एंबुलेंस से घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा जहां, प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की और कुछ मिले हुए साक्ष्यों को साथ ले गई।
कोखराज थाना प्रभारी इंद्रदेव ने कहा कि असवां गांव में युवक के लहुलुहान पड़े होने की सूचना पर मौके पर जांच फ़ोर्स के साथ गया था। युवक घायल था। उसे तत्काल एंबुलेस से जिला अस्पताल भेजा गया है। लूटपाट आदि की बात संदिग्ध लग रही है। फिलहाल प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
मौके पर मिले है बदमाशों के खून से सने कपड़े व चाकू
कोखराज के असवां गांव के पास जिस बाग के समीप रिंकू पाल नामक युवक घायल लहुलुहान स्थिति में मिला था वहीं पर बदमाशों के खून से सने कपड़े मिले थे। घटना स्थल पर चर्चा थी कि बदमाशों ने जब अपहरण कर लाए युवक का गला रेता तो खून का फव्वारा छूट गया जो कि बदमाशों के कपड़ों पर पड़ गया। इस पर बदमाश पुलिस से बचने के डर से अपने- अपने पकड़े उतारकर वहीं घटना स्थल प जामर ही छोड़कर भाग निकले और चाकू भी मौके पर ही छोड़ गए।
Kaushambi: नशे में धुत सिपाही की बेकाबू कार से कुचलकर मासूम की मौत, लोगों ने किया रास्ता
यूपी के कौशांबी में गुरुवार की रात नशे में धुत एक सिपाही की बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े बालक को कुचल दिया। हादसे में बालक की मौके पर मौत हो गई। इससे नाराज स्वजन व मुहल्ले के लोगों ने फकीराबाद चौराहे पर बेंच तख्त आदि रखकर कौशांबी-प्रयागराज मार्ग जाम कर दिया। जानकारी होने पर सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण समेत कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई।
सरायअकिल कस्बे के भगौतीगंज मुहल्ला में गुरुवार की रात नशे में धुत एक सिपाही की बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े बालक को कुचल दिया। हादसे में बालक की मौके पर मौत हो गई। इससे नाराज स्वजन व मुहल्ले के लोगों ने फकीराबाद चौराहे पर बेंच, तख्त आदि रखकर कौशांबी-प्रयागराज मार्ग जाम कर दिया।
जानकारी होने पर सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण समेत कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। नाराज लोगों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वह सिपाही के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
भगौतीपुर मुहल्ला में सरायअकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के समीप रहने वाले अजय केसरवानी की लाई चना की दुकान है। गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे उनका सात वर्षीय बेटा हिमांशू केसरवानी दुकान के समीप ही खेल रहा था।
लापरवाहीपूर्वक स्विफ्ट डिजायर कार लेकर उधर से गुजरा
प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि इसी दौरान सरायअकिल थाना में तैनात रहे एक सिपाही लापरवाहीपूर्वक स्विफ्ट डिजायर कार लेकर उधर से गुजरा, जिससे बालक की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद सिपाही कार लेकर थाना की ओर भाग निकला। आरोप यह भी है कि वह नशे में धुत था। मासूम की मौत होने से स्वजन समेत स्थानीय व्यापारी एवं मुहल्लेवासी आक्रोशित हो उठे।
आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करते हुए प्रयागराज-कौशांबी मुख्य मार्ग पर फकीराबाद चौराहे पर रास्ता जाम कर दिया। हंगामा और रास्ताजाम की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस के साथ सीओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस नाराज लोगों को मनाने के प्रयास में जुटी रही, लेकिन देर रात तक लोग माने नहीं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि सिपाही अभय यादव का तबादला हाथरस जनपद हो गया था।वह सामान लेने के लिए आया था। वह नशे में गाड़ी चला रहा था कि नहीं। इसको लेकर मेडिकल जांच कराई जाएगी।सिपाही के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराने के साथ ही गिरफ्तारी भी की जाएगी। कार उसकी थी अथवा किसी की ली थी। यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
Read Also
कुत्ते ने काटा तो खुद को कुत्ता समझ भौंकने लगा
Watch Video
Bihar मुकेश बीपीएससी शिक्षक के पद चयनित हुआ तब से इसका रवैया पूर्णिमा प्रति बदल गया