प्रयागराज – मेजा पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण – 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार

Prayagraj - Successful disclosure of murder case by Meja police team - 02 accused and 01 female accused arrested
Prayagraj - Successful disclosure of murder case by Meja police team - 02 accused and 01 female accused arrested

प्रयागराज जिले के मेजा पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद.

मेजा इलाके के अमिलिया खुर्द के पास शुक्रवार दिन में एक झाड़ी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ देर में वहां पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना पर मौके पर मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के साथ मेजा के एसीपी रवि गुप्ता पहुंच गए। जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस को युवक के जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ। जिससे शव की शिनाख्त करछना थाना क्षेत्र के चंदेलनकापूरा (कोलाही) के मंदीप यादव (20) के रूप में की गई।

सूचना पर बदहवास हालात में मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच-पड़ताल में पता चला कि युवक के सिर पर वार कर बदमाशों ने मौत के घाट उतारा है। मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है। शुक्रवार दिन में अमिलिया खुर्द गांव के खेल मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे।

खेलने के दौरान बच्चों की गेंद झाड़ी में चली गई। गेंद की तलाश में बच्चे झाड़ी के पास गए तो वहां पर एक युवक की लाश पड़ी थी। लाश की सूचना पर कुछ देर में काफी संख्या में लोग वहां पर जुट गए। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। मेजारोड चौकी इंचार्ज अंकुश कुमार ने बताया कि युवक की जेब से उसका आधार कार्ड मिल गया। जिससे शव की शिनाख्त मंदीप यादव (20) पुत्र बनवारी यादव के रूप में की गई।

परिजनों ने बताया कि 30 अक्तूबर को दिन में साइकिल से सिरसा बाजार के लिए मंदीप घर से निकला था। शाम तक घर नहीं लौटा तो हर संभव स्थान पर उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को मंदीप की लाश अमिलिया खुर्द झाड़ी में मिली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मंदीप की हत्या कर उसकी लाश फेंक दी गई। मंदीप के सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मेजा के बगहा गांव के सूरज पटेल से मंदीप का विवाद था।

सूरज ने मंदीप को समझौता के लिए मेजा बुलाया था। मेजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेजारोड चौकी इंचार्ज ने बताया कि लाश में सिर के अलावा कई जगहों पर जख्म पाए गए हैं। मंदीप दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता बनवारी यादव मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। मेजा पुलिस ने पिता बनवारी यादव की तहरीर पर सूरज पटेल सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इसी क्रम में प्रयागराज जिले के मेजा पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...