Mirzapur News: दलितों की पिटाई से घायल शिव मंदिर के ब्राह्मण पुजारी की मौत

लालगंज। थाना क्षेत्र के मुंशीपुर गांव स्थित शिव मंदिर में बीते शनिवार को पौधों को जानवरों से चराकर नष्ट करने से मना करने पर दलितों की पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल पुजारी की उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज करके मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी.

18 जनवरी को मंदिर में फूल व अन्य पेड़ पौधे नष्ट करने को लेकर विवाद हुआ था। कुछ लोग अपनी बकरी को शिव मंदिर की ओर छोड़ दिया था। बकरियां फूल और पीपल की डालियों को नष्ट कर दिया था। पुजारी ने बकरी चराने वालों को मना किया तो उन लोगों ने हमला कर दिया।

हमले में पुजारी महेंद्र कुमार दुबे (35) गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजन उनको स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां से उनको ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया । यहां भी उपचार के बाद उनको ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

जहां पर उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह पुजारी मौत हो गई। महेंद्र कुमार दुबे के चचेरे भाई देवेंद्र कुमार दुबे ने लहंगपुर चौकी में दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। मौत होने से नाराज परिजनों ने कार्रवाई की मांग की। देवेंद्र कुमार दुबे ने आरोपियों पर धारा बढ़ाकर कार्रवाई की मांग की।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...