गोपीगंज इलाके में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की झुलसने से दर्दनाक मौत-
भदोही – उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की झुलसने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आग लगने की घटना सुबह हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर और एक की वाराणसी में ट्रामा सेंटर में अस्पताल में इलाज के दौरान जलने से मौत हो गई.भदोही के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की गोपीगंज थाना के चुड़िहारी मुहाल में असलम अली अपनी पत्नी शकीला बेगम और दो पोतियां तास्किया और अलवीरा के साथ मकान की तीसरी मंजिल पर सो रहे थे. उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक तड़के करीब चार बजे तीसरी मंज़िल पर आग की तेज लपटे निकलता देख लोगों के शोर पर घर में निचली मंजिल में रहने वाले इसी परिवार के सदस्यों ने ऊपर जाने का प्रयास किया पर भीषण आग के कारण कोई ऊपर नहीं जा सका.पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के मुताबिक बेहद संकरी गली में स्थित मकान के पास दमकल नहीं पहुंचता देख पड़ोस के लोगों ने आग बुझाई जिसमे काफी वक़्त लगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया की असलम, शकीला, तास्किया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अलवीरा को यहां से वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां दोपहर बाद उसकी भी मौत हो गई.पुलिस के मुताबिक इस तीन मंजिला मकान में इसी परिवार के लगभग 30 लोग रहते हैं, जिसमें से असलम उनकी पत्नी शकीला तीसरी मंजिल पर रहते हैं और घटना के वक़्त उनकी दो पोतियां भी उन्ही के साथ सो रही थीं. उन्होंने बताया चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है l