बांझ होने का आरोप लगाकर विवाहिता पर बेरहमी से किया गया हमला

Ruthlessly Assaulted On Married Woman Accusing Her Of Being Infertile

कौशांबी करारी थाना क्षेत्र के घमसिरा गांव में एक विवाहिता के साथ उसके पति और ससुराली जनों ने बेरहमी की हद पार कर दी है ससुराली जनों ने विवाहिता पर बाँझ होने का आरोप लगाते हुए उसे लाठी-डंडे से जमकर पिटाई करने के साथ ही घर से धक्का देकर सड़क पर फेंक दिया गया.

जिससे उसे गंभीर चोटें आई।विवाहिता बेहोशी की हालत में गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़ी कराहती रही ससुराली जनों के आतंक की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने उसके मायके में सूचना दी.

बेटी के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही विवाहिता के मायके के लोग जिला अस्पताल पहुँचे।बताया जाता है कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के निबिहा गांव निवासी मोहम्मद कुद्दूस ने अपनी बेटी शहनुमा बेगम की शादी 8 वर्ष पहले करारी थाना क्षेत्र के घमसिरा गांव निवासी मोहम्मद अल्तमस के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से की थी.

कुछ दिनों तक तो शहनुमा बेगम की स्थिति ससुराल में ठीक रही फिर उसके ऊपर बाँझ होने का आरोप लगाकर ससुराली जनों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा शहनुमा का पति सऊदी में रहता है बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व सऊदी से वह घर लौटा और विवाहिता के साथ प्रतिदिन मारपीट करने लग़ा.

सोमवार को विवाहिता को बेरहमी से पीटकर धक्का मारकर घर के बाहर फेक दिया घटना की जानकारी ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी पुलिस के द्वारा महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर महिला का इलाज चल रहा है |

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...