Netflix की गेमिंग सर्विस एंड्रॉयड के बाद अब IOS पर भी, जानें डीटेल्स
अब एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लैटफॉर्म पर यूजर्स Netflix पर वीडियो देखने के साथ-साथ गेम खेलने का भी मजा ले सकते हैं. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक साथ पांच नये मोबाइल गेम्स लॉन्च किये हैं.
Netflix Mobile Games on iOS: अब एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लैटफॉर्म पर यूजर्स Netflix पर वीडियो देखने के साथ-साथ गेम खेलने का भी मजा ले सकते हैं. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक साथ पांच नये मोबाइल गेम्स लॉन्च किये हैं. इन गेम्स को पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था और अब iOS यूजर्स भी इनका लुत्फ उठा सकते हैं.
Android और iOS प्लैटफॉर्म पर Netflix यूजर्स ये नये मोबाइल गेम्स खेल सकते हैं-
Netflix पर वेब सीरीज के साथ अब मिलेगा फ्री गेमिंग का भी मजा
Netflix ऐप में अब आपको गेम्स की नयी टैब दिखेगी. इस टैब पर क्लिक करने के बाद आपको गेम दिख जाएंगे. Netflix की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गेमिंग के दौरान किसी भी यूजर को कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा. बताते चलें कि फिलहाल नेटप्लिक्स के इन गेम्स को एडल्ट ही ऐक्सेस कर सकते हैं.