Instagram ने रील्स में दो नए फीचर्स दिए हैं. ये दिलचस्प हो सकते हैं
Instagram ने रील्स में दो नए फीचर्स दिए हैं. ये फीचर्स आपके लिए दिलचस्प हो सकते हैं. ये दोनों ही फीचर टिक टॉक से ही इंस्पायर्ड लगते हैं
TikTok भारत में बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने टिक टॉक जैसे फीचर Reels की शुरुआत की थी. तब से अब तक ये फीचर काफी पॉपुलर हो चुका है. Instagram Reels में TikTok शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग ऐप वाले दो धांसू फीचर्स जुड़ गए हैं। Meta (Facebook) ने Instagram Reels के लिए Text-to-Speech और Voice Effects नाम के दो फीचर जोड़े हैं।
इन फीचर के जरिए प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स अपने वीडियो में वॉयस इफेक्ट्स आदि का और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे। nstagram Reels में TikTok शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग ऐप वाले दो धांसू फीचर्स जुड़ गए हैं। Meta (Facebook) ने Instagram Reels के लिए Text-to-Speech और Voice Effects नाम के दो फीचर जोड़े हैं।
इन फीचर के जरिए प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स अपने वीडियो में वॉयस इफेक्ट्स आदि का और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स को आर्टिफिशियल वॉयस का इस्तेमाल करके वीडियो में इस्तेमाल किए गए किसी भी टेक्स्ट को पढ़ने की सहूलियत भी देगा।
Instagram ने अपने कम्यूनिटी फोरम पर इन नए फीचर के बारे में जानकारी शेयर की है। ये फीचर क्रिएटर्स को और भी क्रिएटिविटी दिखाने की सहूलियत देगा। क्रिएटर्स टेक्स्ट टू स्पीच फीचर को फोन के बैक यानी रियर कैमरे के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे। यह वॉयस को एक ऑटो जेनरेटेड टेक्स्ट में बदल देगा, जिसे Reels में जोड़ा जा सकेगा।
इसके अलवाा वॉयस इफेक्ट्स Reel वीडियो में एक आर्टिफिशियल वॉयस को जोड़ने का विकल्प भी देगा। इस तरह करें इस्तेमाल
Instagram Text-to-Speech फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर के स्मार्टफोन में Instagram ऐप का होना जरूरी है।
ऐप लॉन्च करने के बाद Reels कैमरा को ओपन करें।
इसके बाद एक वीडियो रिकॉर्ड करें या फोन की गैलरी के किसी वीडियो को अपलोड करें।
फिर टेक्स्ट टूल का इस्तेमाल करके वीडियो में टेक्स्ट जोड़ें।
अब टेक्स्ट बबल पर टैप करके दिए गए तीन डॉट्स में से टेक्स्ट-टू-स्पीच को चुनें।
फिर यूजर को Voice 1 और Voice 2 दो विकल्प मिलेंगे। इनमें से किसी एक का चुनाव करके पोस्ट पर टैप करें।
वॉयस इफेक्ट्स फीचर यूजर को ऑडियो और वॉयसओवर फीचर को मोडिफाई करने का विकल्प देगा। इस समय Instagram यूजर को पांच तरह के वॉयस इफेक्ट्स विकल्प- अनाउंसर, हिलीयम, जायंट, रोबोट और वोकलिस्ट देगा जिसके जरिए वीडियो को फनी बनाया जा सकता है।
इस तरह इस्तेमाल करें वॉयस इफेक्ट्स
सबसे पहले Reel को रिकॉर्ड करके म्यूजिक नोट पर टैप करें और ऑडियो मिक्सर ओपन करें।
इफेक्ट्स मैनयू में से किसी भी एक वॉयस इफेक्ट को जोड़ें और वॉयसओवर या रील को मोडिफाई करें।
यह नया इंस्टाग्राम फीचर Android और iOS दोनों यूजर के लिए रोल आउट किए गए हैं।