बैग से 13 लाख रूपए गिरफ्तार, टूरिस्ट बस से निकलने की फिराक में था

Arrested Rs 13 lakh from the bag, was trying to get out of the tourist bus
Arrested Rs 13 lakh from the bag, was trying to get out of the tourist bus

यूपी के सीतापुर में लहरपुर व मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। मुंबई चोरी कांड में पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है। पुलिस ने 13 लाख 25 हजार की नगदी सहित चोर को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि यह शातिर चोर मुंबई में वारदात को अंजाम देने के बाद बस से नेपाल भागने की फिराक में था। आपको बता दें कि मुंबई में हुई 50 लाख की चोरी को अंजाम देकर यह चोर सीतापुर के रास्ते से टूरिस्ट बस

के जरिए नेपाल जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर लहरपुर कोतवाली इलाके की भदफ़र चौकी की पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाकर टूरिस्ट बस को रोका और उसमें बैठे शख्स से भारी मात्रा में

नकदी बरामद की। आपको बता दें की लहरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। तभी लखीमपुर की तरफ बहराइच जा रही एक टूरिस्ट बस यूपी 22 टी 9996

की चेकिंग की गई। जिसमें से एक शख्स पास से 13 लाख 25 हजार की नगदी बरामद हुई। बताया जा रहा है कि यह शख्स मुंबई में 50 लाख की चोरी को अंजाम देकर नेपाल भागने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस पूरे

मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।सीतापुर में पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेपाल के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास मौजूद 13 लाख 25 हजार रुपये

बरामद किए है। पुलिस का दावा है कि यह अभियुक्त टूरिस्ट बस से सवार होकर नेपाल भागने की फिराक में था। जिसे मुंबई पुलिस की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मामले की सूचना मुंबई पुलिस

को दी है। मुंबई पुलिस सीतापुर के लिए रवाना हो चुकी है।मुंबई से चोरी कर भाग रहा था नेपाल मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के भदफर इलाके की है। मिली जानकारी के मुताबिक, नेपाल प्रांत के जनपद कैलाली, थाना चौमाल

के बनेभीरा निवासी अनिल पेशे से एक चोर है। पुलिस का कहना है कि बीती 2 नवंबर 2021 को मुंबई के चैंबूर थाना क्षेत्र में एक मकान में घुसकर चोर अनिल ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस चोरी की एवज

में मुंबई पुलिस ने चैंबूर थाना क्षेत्र में अपराध संख्या 622/21 के तहत धारा 457,380,34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की थी। सीतापुर पुलिस को मुंबई पुलिस द्वारा एक इनपुट मिला। जिसके बाद पुलिस

ने यूपी नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया और पैसा लेकर भाग रहे अभियुक्त को धर दबोचा। टूरिस्ट बस से हुई गिरफ्तारी मुंबई पुलिस की सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टूरिस्ट बस नंबर UP 22 T

9996 से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मौजूद एक बैग के अंदर 13 लाख 25 हजार रुपये बरामद किए है। पुलिस ने बस और अभियुक्त को कब्जे में लेकर मुंबई पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस का

कहना है कि मुंबई पुलिस वहां से रवाना हो गयी और टीम के आने के उपरांत ही मामले की गहनता से पूछताछ और छानबीन की जाएगी। आरोपी के पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद मुंबई से आए एसआई यशवंत वोरसे

तीन सदस्यीय टीम के साथ कोतवाली लहरपुर पहुंचे, जहां पर उन्होंने आरोपी से लंबी पूछताछ की। इंस्पेेक्टर लहरपुर मनीष सिंह ने बताया कि मुंबई निवासी बंसी वाधवा के घर चोरी में आरोपी शामिल था। इस घटना में मुंबई

पुलिस चार लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है। पकड़ा गया आरोपी अनिल नेपाल देश के जिला कैलाली के थाना चौमाला के गांव बनेभिड़ा का रहने वाला है। कोतवाली में दाखिला कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को एसीजेएम

प्रथम के यहां मंगलवार को पेश किया, जहां पर तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई पुलिस रवाना हो गई है। मालूम रहे कि सोमवार को भदफर इलाके में चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह दिल्ली से नेपाल को जाने वाली एक बस

को रुकवाकर उसकी तलाशी और चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान आरोपी 3 लाख रुपए से अधिक नकदी के साथ पुलिस की पकड़ में आया।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...