दबंगों द्वारा अवैध तरीके से कब्ज़ा की जा रही भूमिधरी की जमीन, निर्माण कार्य शुरू
कौशाम्बी जिले में भू माफियाओं की मनमानी सर चढ़कर बोल रही है जहां पर यह दबंग भूमाफिया अपनी मनमानी करते हुए भूमिधरी की जमीन पर कब्जा करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन पीड़ितों को सुनने वाला कोई नहीं है.
जब पीड़ितों द्वारा सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस द्वारा टाल मटोल कर दिया गया लेकिन दबंग भू माफियाओं के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई l
यह दबंग भू माफिया तहसील मंझनपुर में चौकीदार होने का धौंस दिखाकर अपनी मनमानी करते हुए प्रार्थी की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करवा रहे हैं l
पीड़ित ने उप जिलाधिकारी महोदय को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थी की जमीन मंझनपुर कोतवली के हाजीपुर पतौना स्थित हैं जिस पर गांव का ही एक दबंग द्वारा प्रार्थी की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं व निर्माण करवा रहे हैं l
दबंग भूमाफिया भगवान दीन व उसका भाई अपने अन्य साथियों की मदद से प्रार्थी की उक्त जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करा रहे हैं व दबंगई के बल पर प्रार्थी की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं.
प्रार्थी द्वारा मना करने पर गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो रहे हैं l जिसकी सूचना पीड़ितों द्वारा सदर कोतवाली में दी गई जिस पर पुलिश मौके पर पहुच कर वापस चली आयी।
इसके पीड़ित ने जिलाधिकारी महोदय को लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से मामले को अवगत कराया कि प्रार्थी की जमीन पर दबंग भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है .
जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने सदर एसडीम को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दियाl
अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन इन गरीब ग्रामीणों की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने में कामयाब हो पाएगा या फिर दबंग भू माफियाओं की मनमानी ऐसे ही चलती रहेगी यह एक बड़ा सवाल है l