Bulandshahr News: फैक्ट चेक ठाकुरों ने रोकी दलित की घुड़चढ़ी, ब्राह्मणो का नहीं है कोई लेना देना

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में फिर एक बार दलित की बारात रोकने का मामला सामने आया है। जहां ठाकुर समाज के लोगों से अपने मोहल्ले से बारात निकलने को लेकर विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। इसमें 6 लोग घायल हो गए। बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में एक दलित परिवार की बेटी की बारात चढ़ रही थी। डीजे की धुन पर बाराती खूब थिरक रहे थे। दलित युवक की बारात में ऊंची आवाज में डीजे का बजाना ठाकुर समाज के लोगों को नागवार गुजरा।
नहीं है कोई भी ब्राह्मण समाज का व्यक्ति
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव धामरावली में दलित युवक की घुड़चढ़ी रोकने को लेकर भारी विवाद हो गया. पीड़ित दलित परिवार का आरोप है कि गांव के हाई कास्ट (ठाकुर ) के लोगों ने तेज आवाज में डीजे बजा कर घुड़चढ़ी करने को मना किया हुआ था. उक्त घटना में कोई भी शामिल नहीं है ब्राह्मण समाज का व्यक्ति कुछ शरारती तत्वों द्वारा ब्राह्मणो को जबरी बदनाम किया जा रहा है
दलित युवक अरुण भारती के परिजनों का आरोप है कि घुड़चढ़ी हो रही थी डीजे बज रहा था. जैसे ही घुड़चढ़ी गांव की गलियों में होते हुए हाई कास्ट के एरिया में पहुँची तो हाई कास्ट के लोगो ने लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी ईंट भी मारी गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में टकराव हो गया और इसमें कई लोग घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दलित समुदाय के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर पहुंच गए.
पुलिस ने दलित परिवार की तहरीर पर पांच नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
DJ न बजाने की दी गई थी चेतावनी
दूल्हे के पिता सुरेन्द्र का कहना है कि हम दलित समाज से आते हैं. इस लिए हमारे लड़के की शादी थी जब बारात जा रही थी घुड़चढ़ी हो रही थी तो हाई कास्ट के लोगों ने डीजे बंद करवा दिया और लाठी डंडे से ईंट पत्थर से मारपीट की. इन्होंने ने मंदिर बंद करवा दिया और ताला लगा दिया. इसके बाद मौके पर पुलिस आई. पूर्व में शादी से पहले ही उनकी तरफ से चेतावनी दी गई थी की शादी में डीजे नहीं बजाना. इसकी शिकायत पूर्व में हमारे द्वारा पुलिस में की गई थी. इस घटना में कई लोग चोटिल हुए हैं और हमारी तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
पुलिस ने दर्ज की FIR
इस मामले को लेकर एएसपी ऋजुल ने बताया कि कल शाम कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में बारात चढ़ाने को लेकर डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस प्रकरण में FIR दर्ज की जा चुकी है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रात से ही पुलिस मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
— Bodhisattva Rakesh Pandey Isfahan (@RakeshIsfahan) February 21, 2025
— Bodhisattva Rakesh Pandey Isfahan (@RakeshIsfahan) February 21, 2025
— Bodhisattva Rakesh Pandey Isfahan (@RakeshIsfahan) February 21, 2025
— Bodhisattva Rakesh Pandey Isfahan (@RakeshIsfahan) February 21, 2025