बॉक्स ऑफिस पर असल धमाका मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘इटर्नल्स’ ने किया

Marvel Studios' 'Eternals' did the real blast at the box office
Marvel Studios' 'Eternals' did the real blast at the box office

बॉक्स ऑफिस पर असल धमाका मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘इटर्नल्स’ ने किया है। फिल्म ने पहले वीकएंड पर ही करीब 161 मिलियन डॉलर यानी 1200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

पहले वीकएंड के मामले में इस फिल्म ने सारे अनुमानों को दरकिनार कर दिया है। फिल्म ‘इटर्नल्स’ को दुनिया के तमाम देशों में समीक्षकों से और सोशल मीडिया पर खराब रिव्यूज भी मिले .

लेकिन इस फिल्म ने मार्वल की पिछली फिल्मों ‘शांगची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ और ‘ब्लैक विडो’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ‘इटर्नल्स’ को भारत में भी दर्शकों का जबर्दस्त प्यार मिला है।

उधर, जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ ने दुनिया भऱ में कमाई का 500 मिलियन डॉलर का महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है।

मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की 25वीं फिल्म डिज्नी के बैनर पर रिलीज हुई मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘इटर्नल्स’ मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की 25वीं फिल्म है। फिल्म का प्रीमियर होने के बाद से ही इसे लेकर तमाम आशंकाएं और कानाफूसियां चलती रही हैं।

भारत में भी फिल्म देखने से पहले स्थानीय दर्शकों तक फिल्म के रिव्यू एग्रीगेटर्स वेबसाइट के लिंक और विदेशी रिव्यूज खूब पहुंचाए गए।

लेकिन, दर्शकों ने भारत और दुनिया भर में दिवाली पर रिलीज हुई इस मेगा बजट फिल्म को खूब प्यार दिया और तयशुदा सिनेमाघरों में ही जमकर फिल्म देखी।

देश विदेश में धुआंधार कमाई मुंबई में उपलब्ध फिल्म ‘इटर्नल्स’ के ताजा आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने करीब 90.7 मिलियन डॉलर का कारोबार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किया है, इसमें अगर फिल्म की अमेरिका में हुई कमाई को भी मिला दिया जाए तो ये आंकड़ा 161.7 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाता है।

इसी के साथ क्लोए झाओ निर्देशित फिल्म ‘इटर्नल्स’ इस साल बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।

फिल्म ने अपने ग्लोबल कारोबार में ‘शांगची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ से 26 फीसदी और ‘ब्लैक विडो’ से आठ फीसदी बेहतर कारोबार किया है। कोरिया में हुई नंबर वन कमाई फिल्म ‘इटर्नल्स’ को चीन में रिलीज होने की अनुमति नहीं मिली है।

इसके बावजूद फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में दमदार कारोबार करते हुए ये संकेत भी दिया है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीन के वितरण बाजार की अहमियत धीरे धीरे कम हो सकती है।

फिल्म ‘इटर्नल्स’ के चीन में संभावित कारोबार की भरपाई कोरिया ने कर दी है। इस फिल्म के ओवरसीज में हुए कारोबार में कोरिया नंबर वन पर है।

इसके बाद यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया की बारी आती है। भारत में भी बजा डंका भारत में भी ऑस्कर विजेता निर्देशक क्लोए झाओ की फिल्म ‘इटर्नल्स’ ने शानदार कारोबार किया है।

हिंदी पट्टी में ‘सूर्यवंशी’ और दक्षिण में रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी फिल्म ‘इटर्नल्स’ ने 8.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर सबको चौंका दिया था।

फिल्म ने शनिवार को 6.85 करोड़ रुपये की कमाई की और रविवार को ये कलेक्शन 7.20 करोड़ रुपये रहा। फिल्म ने पहले वीकएंड में कुल 22.80 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से फिल्म की नेट कमाई 19.15 करोड़ रुपये रही।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...