Prayagraj समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने PM मोदी के जन्मदिन पर विरोध प्रदर्शन किया

प्रयागराज प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिन पर विपक्षी दलों की ओर से प्रदर्शन करने की घटना भी शहर में सामने आई है। Prayagraj में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके जन्मदिन पर विरोध प्रदर्शन कर पीएम के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस के रूप में पीएम का जन्मदिन मनाया और अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन किया .सपा नेताओ ने गरी बेचकर अपना विरोध जताया .
सपा नेताओ ने अल्लाहाबाद विस्यविद्यालय की फीस वृद्धि के बारे में बोलते हुए कहा की एक तरफ पूरी दुनिया में शिक्षा का मौलिक अधिकार बनाकर समाज के हर तबके को शिक्षा उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है जिससे छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक शिक्षा मिले सके , और इसके लिए धन बाधा न हो या वित्तीय साधन बाधा न हो इसका प्रयास किया जाय । वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कई गुना अनावश्यक फीस वृद्धि बहुत से छात्र – छात्राओं को शिक्षा से वंचित कर देगी जो गरीब तबके के है या मध्यम वर्ग से आते हैं । यह सरकार की उस घोषणा के खिलाफ है कि छात्र छात्राओं के शिक्षा के लिए उत्साहित किया जाय बल्कि उनको हतोत्साहित करने वाला कदम है ।
कांग्रेस के समय में 27 करोड़ लोगों को गरीबी के रेखा से ऊपर किया था जबकि मौजूदा भाजपा सरकार के गलत आर्थिक नीतियों के कारण 23 करोड़ लोग गरीबी के रेखा के नीचे वापस लौट गये हैं और 84 प्रतिशत से ज्यादा आबादी की आय घट गई है । ऐसे समय यह वृद्धि अविवेक पूर्ण दुर्भाग्यपूर्ण , की सेना बड़ी होती थी तथा युवा विरोधी है । आज वही देश सशक्त होगा जहाँ शिक्षा हो । पहले जिस देश वह मजबूत होता था शक्तिशाली होता था । आज जिसके पास शिक्षा ( टेक्नोलाजी ) होता है वह देश सशक्त एवं समृद्धिशाली होता है .
देश का गौरव एवं भारत का आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि तत्काल वापस ली जानी चाहिए । मैं छात्र छात्राओं से विनम्र निवेदन अपील करूँगा कि वह अपने आन्दोलन को पूर्णतयः शान्तिपूर्वक लोकतान्त्रिक ढंग से चलाए ।
सपा नेताओ ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों मिलकर , ” नूराकुश्ती ” लड़ रहे हैं । उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का वह भय है जो आंकड़े बोल रहे हैं । क्योंकि गुजरात में पिछली बार भाजपा विधानसभा में सैकड़ा ” भी नहीं छू पाई थी और तब से हालत बद से बदतर हुई है । लोकप्रियता में कमी आई है । एण्टीकैम्बेन्सी बढ़ी है ।
गुजरात में नगर निकाय के चुनाव में एक नया प्रयोग किया है रणनीत के तहत भाजपा गुजरात नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को उभारा है । भाजपा को पिछली बार कुल मिला हुआ 42 प्रतिशत के आस पास का वोट ही रहा परन्तु आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस का वोट काट लेने से 42 प्रतिशत ही वोट पाकर भाजपा की सीटें बढ़ गई । और इसीलिए भाजपा इस प्रयोग को विधानसभा में दोहराना चाह रही है , और इसीलिए चाहे सी ० बी ० आई ० हो चाहे ई ० डी ० हो ड्रामा ज्यादा कर रही है ।
जन्मदिन पर विरोध प्रदर्शन कर पीएम के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस के रूप में पीएम का जन्मदिन मनाया और अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। पानी में घुसकर पोस्टर और बैनर के साथ जल सत्याग्रह करते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बेरोजगारों के लिए रोजगार की मांग की है।

प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिन पर विपक्षी दलों की ओर से प्रदर्शन करने की घटना भी शहर में सामने आई है। Prayagraj में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके जन्मदिन पर विरोध प्रदर्शन कर पीएम के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस के रूप में पीएम का जन्मदिन मनाया और अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बेरोजगारों के लिए रोजगार की मांग की है।
सपाइयों ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री बने से पहले पीएम ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। लेकिन, उनकी गलत नीतियों से लाखों रोजगार चले गए और जिस तरह से वह निजीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं इससे भविष्य में बेरोजगारी बढ़ने की पूरी संभावना है। देश कुछ मुट्ठी भर पूंजी पतियों के हाथों में जा रहा है।
नेतृत्व – शिवा केशरवानी ( जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा) सद्दाम अंसारी (जिला सचिव) आयुष प्रिदर्शी, हरेंद्र यादव, सागर यादव, निर्मला यादव, अंकिता श्रीवास्तव, आरती पाल, शाह आलम, सुमित विश्वकर्मा, विकास यादव बाला जी, शिबू यादव समस्त समाजवादी साथी मौजूद रहे…
VIDEO———