सपा प्रत्यासशी ने वोटर्स को बांटे 500-500 रुपये, मामला दर्ज..

sapa02-12-2022
sapa02-12-2022

प्रयागराज. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान समाप्‍त हो चुका है. दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को वोटिंग है, ऐसे में चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे उम्‍मीदवार मतदाताओं को अपनी तरफ करने के हर संभव उपाय कर रहे हैं. इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं.

इसी क्रम में प्रयागराज की हंडिया विधानसभा सीट के एक प्रत्‍याशी का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें चुनाव मैदान में उतरे उम्‍मीदवार को मतदाताओं को पैसे बांटते देखा जा सकता है. पैसे बांटने वाले नेता की पहचान हंडिया सीट से समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार और विधायक हाकिम लाल बिंद (SP Candidate Hakim Lal Bind) के तौर पर हुई है. सपा विधायक अपने चुनाव कार्यालय में लोगों को पैसे बांटते कैमरे में कैद हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, सपा प्रत्‍याशी और विधायक हाकिल लाल बिंद अपने चुनाव कार्यालय में ही मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे. इसी दौरान किसी ने उनका वीडिया बनाकर वायरल कर दिया. हाकिम लाल बिंद को समाजवादी पार्टी ने हंडिया विधानसभा सीट से ही अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है.

वीडियो में स्‍पष्‍ट देखा जा सकता है कि एक सीढ़ी से लोग उतर रहे हैं और उनको 500-500 के नोट पकड़ाए जा रहे हैं. साथ ही पैसे लेकर लोग सीधे चलते बन रहे हैं. जहां पैसा बांटा जा रहा है, वहां बड़ी संख्‍या में लोगों को देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने से सपा के साथ ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी सकते में हैं.

प्रयागराज में सपा का पब्लिक को नोट बांटने का वीडियो सामने आया है। मामला हंडिया कस्बे के लाल बाजार का बताया जा रहा हैं। यहां पर सपा के प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद का कार्यालय है। गुरुवार को यहां पर सभा का आयोजन किया गया था। इसमें लोग छत से उतरकर बाहर की ओर जा रहे हैं।

जीने से उतरते ही एक युवक उनको नोट दे रहा है। नोट के लिए लोग हड़बड़ाकर छत से नीचे उतर रहे हैं। पास में दूसरा खड़ा व्यक्ति उनको आराम से उतरने काे कह रहा है। कह रहा है आराम से आओ सबको मिलेगा। जिनको रुपए मिल रहा है, उनसे अंदर रखने की बात कह रहे हैं। चर्चा है कि वोटरों को लुभाने के लिए सपा कार्यालय में रुपए बांटे गए हैं।

बसपा छोड़कर सपा में आए हैं बिंद

मामले का वीडियो सामने आने के बाद सपा की खूब किरकिरी हो रही है। सपा के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि कि, ऐसी बात सुनने में आई है, लेकिन जब तक वीडियो मैं नही देखूंगा तब तक मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा। बता दें, सपा ने हंडिया विघानसभा क्षेत्र से बसपा छोड़कर आए विधायक हाकिमलाल बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी के इस निर्णय से टिकट के दोवदार और समर्थको में गहरी नाराजगी है।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...