141 साल पुराने कॉलेज प्रयागराज के सेंट जोसफ कॉलेज को मिला नोटिस

Prayagraj News: यह पूरा मामला प्रयागराज का. यहां के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सेंट जोसेफ कॉलेज को नोटिस जारी किया है. इस कॉलेज की गिनती शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में होती है. यह क्रिश्चियन मिशनरी की ओर से संचालित किया जाता है.बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कॉलेज की मान्यता ना होने को लेकर नोटिस जारी कर 31 बिंदुओं पर जवाब मांगा है.
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को राजापुर के ऊंचवागढ़ी के उदित नारायण गर्ग ने ज्ञापन सौंपा था. इसमें सेंट जोसेफ स्कूल एंड कॉलेज के स्थापना वर्ष 1884 से बिना मान्यता के चलने सहित 31 तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. इस शिकायती पत्र के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सेंट जोसेफ स्कूल एंड कॉलेज प्रबंधन से 31 बिंदुओं पर साक्ष्य सहित एक सप्ताह में जवाब मांगा है.
नोटिस में स्कूल की मान्यता और बिना योग्य डिग्री के शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाए जाने पर भी स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा गया है.यह कार्रवाई बीएसए ने एक शिकायत पर शुरू की है. बीएसए की ओर से नोटिस जारी होने से हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि इस प्रतिष्ठित कॉलेज में शहर के अधिकारियों, न्यायिक अधिकारियों और सिविल सेवा के अधिकारियों के साथ ही तमाम बडे लोगों के बच्चे पढ़ते हैं.
प्रयागराज के सेंट जोसफ कॉलेज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) प्रवीण कुमार तिवारी ने नोटिस भेजी है।
BSA ने 31 सवालों के जवाब मांगे
विद्यालय किस समिति या ट्रस्ट द्वारा संचालित है, संबंधित साक्ष्य के साथ स्वप्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध कराएं।
किस कक्षा से किस कक्षा तक विद्यालय की मान्यता है, इसका साक्ष्य दें।
विद्यालय को किस विभाग द्वारा मान्यता के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है।
विद्यालय को अल्पसंख्यक संस्था घोषित किए जाने संबंधित शासन या विभाग के आदेश की कापी।
यदि विद्यालय ज्ञान दीप विद्या सोसाइटी द्वारा संचालित है, तो उसके पंजीकरण एवं उसके सदस्याें की प्रमाणित सूची दीजिए।
अपने संस्थान के नाम एवं स्वामित्व में कब-कब परिवर्तन किया गया, उसकी अनुमति किस प्राधिकारी द्वारा प्रदत्त है।
जिस मान्यता बोर्ड सें मान्यता है उसके संबंध की तिथि क्या है।
विद्यालय में कितने हिंदू, मुस्लिम, इसाई व अन्य धर्माें के छात्र हैं।
प्री प्राइमरी कक्षाएं संचालित करने के लिए आपको किस संस्थान या विभाग से मान्यता है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यालय में शिक्षा का माध्यम क्या है।
आपके संस्थान द्वारा राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संसूचित किसी संस्था से कभी कोई सेफ्टी आडिट कराया गया, इसे संबंधित स्पष्टीकरण दें।
आरटीई के सेक्शन 12 के तहत अपने विद्यालय की मैपिंग नहीं कराई गई, इसका कारण स्पष्ट करें।
CWSN के आरंभिक पहचान के लिए आपके विद्यालय में क्या व्यवस्थाएं हैं।
प्रबंध समिति, माता पिता, वरिष्ठ छात्र या वरिष्ठ छात्राओं के द्वारा की भी संस्थान द्वारा सेफ्टी एंड सिक्योरिटी आडिट नहीं कराया गया और न ही इसके लिए किसी शिक्षक को नियुक्त किया गया है, क्यों?
एनईपी 2020 के तहत विद्या प्रवेश कार्यक्रम का संचालन नहीं किया गया, स्पष्टीकरण दें।
शिक्षक छात्र उपस्थिति अभी भी मैन्युअल ही है, स्पष्ट करें।
स्टेट स्कूल स्टैंडर्ड अथारिटी से अभी तक आत्म प्रमाणन नहीं किया गया है, स्पष्टीकरण दें।
विद्यालय रख रखाव मद में किया गया खर्च अत्यंत न्यून है जो कि बच्चों के लिए जोखिम भरा वातावरण उत्पन्न करता है। स्पष्ट करें।
विद्यालय काे प्रदत्त मान्यता में प्रत्येक कक्षा में कितने वर्ग संचालन की अनुमति प्रदान की गई, साक्ष्य दें।
प्रत्येक कक्षा में अत्यधिक संख्या में छात्रों का नामांकन किया गया है, जो आईटीई के मानकों का उल्लंघन है। स्पष्टीकरण दें।
विद्यालय को निर्गत एनबीसी प्रमाण पत्र एवं अग्नि शमन प्रमाण पत्र की प्रति उपलब्ध कराएं।
शिकायतकर्ता के अनुसार, विद्यालय को अल्पसंख्यक बताया जाता है लेकिन यह अल्पसंख्यक विभाग में पंजीकृत नहीं है, इसका साक्ष्य दें।
विद्यालय में प्री प्राइमरी की कोई बिल्डिंग नहीं है फिर भी प्राइमरी कक्षा संचालित है, स्पष्टीकरण दें।
CWSN के लिए कोई शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था नहीं है, यदि है तो साक्ष्य दें।
विद्यालय में बच्चों का कभी स्वास्थ्य परीक्षण नहीं होता है तथा वार्षिक स्वास्थ्य अभिलेख नहीं किया जाता है, स्पष्टीकरण दें।
विद्यालय में इंटीग्रेटेड विज्ञान प्रयोगशाला नहीं है। स्पष्टीकरण दें।
विद्यालय में 5346 छात्रों में सिर्फ 3159 छात्रों की अपार आईडी बनाई गई। 2174 छात्रों की अपार आईडी क्यों नहीं बनी स्पष्ट करें।
शिकायतकर्ता के अनुसार, पढ़ाने वाले कोई भी शिक्षक केंद्र सरकार निर्धारित योग्यता को धारित नहीं करते। इसका पूरा डिटेल उपलब्ध कराएं।
