दबाव बनाने पर प्रेमी Lover  ने की थी महिला की हत्या, खाने में मिलाया था जहर

The woman was murdered by her lover on pressurization, poison was mixed in the food

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त lover  killed ने बताया कि हम दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे थे, मै पूजा को उसके घर से भगाकर अपने साथ ग्राम टाड़े में ले आया।

ग्राम टाड़े के पंचायत भवन में मै राजमिस्त्री का कार्य करता हूं और गांव के ही बारात घर में पूजा के साथ रहता था। कुछ दिनों बाद पूजा मुझसे शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी थी, इस बात को लेकर अक्सर हमारे बीच में झगड़ा हो जाया करता था।

जिससे तंग आकर 14 मार्च को मैने पूजा को जहर पिला दिया जिससे उसी रात्रि  में उसकी मृत्यु हो गयी थी। शव को एक बोरे में भरकर अपने मोटर साइकिल के पिछे लादकर भवानीगंज स्थित टावर के पास ले जाकर फेक दिया था।

पहले पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने वाली महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसके प्रेमी ने ही जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए हत्यारोपित प्रेमी राजू को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूरा वाकया पुलिस के समक्ष खोला।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोटा भवानीगंज गांव बीएसएनएल टावर के पास सरसों के खेत में 16 मार्च की सुबह बोरी में भरा अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर रही थी।

 यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में 16 मार्च को थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ के कोटा भवानी गांव के पास खेत में एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बोरी में भरा हुआ मिला था। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा था, और 06 अप्रैल को उस महिला के शव की पहचान पूजा पटेल पुत्री राममिलन पटेल निवासी मठिया थाना अन्तु जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई।

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस की जाँच के दौरान आज 08 अप्रैल को संग्रामगढ़ थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त जयन्ती प्रसाद हरिजन उर्फ राजू हरिजन को थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ के छत्रधारी इण्टर कालेज तिराहा, लखपेड़ा से गिरफ्तार किया गया।

महिला की हत्या करने वाला युवक लखपेड़ा इंटर कालेज के पास खड़ा है  lover  killed

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात महिला की हत्या करने वाला युवक लखपेड़ा इंटर कालेज के पास खड़ा है। मौके पर पहुंची संग्रामगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ की। एसओ अनिल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए युवक ने बताया कि मृतका पूजा पटेल (30) की शादी अंतू थाना क्षेत्र के पूरे भाना गांव निवासी राम शिरोमणि के साथ हुई थी।

शादी के बाद पति पत्नी में विवाद के चलते अलगाव हो गया। पूजा अपने पांच वर्षीय बेटी के साथ अपने पिता राम मिलन वर्मा निवासी मठिया थाना अंतू के घर आकर रहने लगी। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते थे और उन्हीं के साथ अंतू थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी राजू भी राजमिस्त्री का काम करता था। घर आने जाने के दौरान राजू से पूजा का संबंध बन गया।

Also Read रेलवे ट्रैक पर बिछाए जाते पत्थर, इसके पीछे की साइंस और महत्व जानें

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त जयन्ती प्रसाद हरिजन उर्फ राजू हरिजन ने पूछताछ में बताया कि मेरा घर थाना अन्तू के ग्राम बहेरा में है मै शादी-शूदा हूं व चार बच्चे है। पूजा (मृतका) का गांव मेरे गांव के पास है पूजा की शादी हो चुकी है और पति से विवाद होने के कारण छोड़ छुड़ौती होकर समझौता भी चुका है। पूजा के घर मै राज मिस्त्री का काम करने जाता था

वही हम दोनो के बीच में बातचीत होने लगी और हम दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे थे, मै पूजा को उसके घर से भगाकर अपने साथ ग्राम टाड़े में ले आया। ग्राम टाड़े के पंचायत भवन में मै राजमिस्त्री का कार्य करता हूं और गांव के ही बारात घर में पूजा के साथ रहता था।

कुछ दिनों बाद पूजा मुझसे शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी थी, इस बात को लेकर अक्सर हमारे बीच में झगड़ा हो जाया करता था। जिससे तंग आकर 14 मार्च को मैने पूजा को जहर पिला दिया जिससे उसी रात्रि  में उसकी मृत्यु हो गयी थी। शव को एक बोरे में भरकर अपने मोटर साइकिल के पिछे लादकर भवानीगंज स्थित टावर के पास ले जाकर फेक दिया था।।

पंचायत भवन में दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे lover  killed

आठ माह पूर्व पूजा पिता का घर छोड़कर राजू के साथ पंचायत भवन का निर्माण करने महेशगंज थाना क्षेत्र के टांडा गांव में आकर रहने लगी। पंचायत भवन में दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। राजू ने बताया कि पूजा उसके ऊपर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी, जबकि राजू पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों का पिता था।

उसके दबाव को देखते हुए उसने उसको रास्ते से हटाने की योजना बना डाली और उसे खाने के साथ जहर खिला दिया। इससे पूजा की मौत हो गई। मौत हो जाने के बाद उसने पूजा के शव को एक बोरे में भरकर सरसों के खेत में फेंक कर भाग निकला था।

वह ठेकेदार के दबाव पर फिर से काम करने के लिए टांडा गांव जा रहा था कि तभी पकड़ लिया गया। पुलिस ने पूजा के पिता राममिलन वर्मा की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया।

Also Read Kanpur होटल में महिला सिपाही संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए थे CO साहब; बड़ी कार्रवाई पदावनत
शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...