इस एक जवाब ने बदली थी सुष्मिता सेन की किस्मत, ऐश्वर्या राय को दी थी मात

This one answer changed the fate of Sushmita Sen, defeated Aishwarya Rai
This one answer changed the fate of Sushmita Sen, defeated Aishwarya Rai

नई दिल्ली, भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रहीं हैं। साल 1994 में सुष्मिता सेन ने देश का नाम विश्व में ऊंचा कर दिया था। महज 18 साल की इस लड़की का सफर इतना आसान नहीं था क्योंकि उनके सामने खूबसूरती की मल्लिका ऐश्वर्या राय थीं जिन्हें हरा कर सुष्मिता ने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था।

सबको छोड़ा था पीछे

सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय दोनों ने ही साल 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन गोवा में हुआ था। हालांकि ऐश्वर्या को लोग पहले से विनर मान रहे थे। और तो और सुष्मिता सेन को जब पता चला तो, उन्होंने प्रतियोगिता का फॉर्म भी नहीं भरा, कि जीतना तो है नहीं क्यों हिस्सा लिया जाए।

ऐश्वर्या से डर गईं थी सुष

घर जाने के बाद जब मां ने पूछा तो सुष्मिता ने उन्हें भी यहीं कारण दिया। और कहा कि मां आपने ऐश्वर्या को देखा नहीं है अभी, वो इतनी खूबसूरत है उसके आगे मेरा कोई चांस नहीं। मां ने समझाया और नतीजा ये हुआ कि सुष्मिता ने खुद को तैयार किया और इतिहास रच दिया।

दोनों को मिले थे बराबर अंक

मिस इंडिया के आखिरी राउंड में सुष्मिता और ऐश्वर्या के बीच टाई हो गया था। सभी की धड़कनें उस वक्त बढ़ गई थीं कि आखिर किसके सिर पर मिस इंडिया का ताज सजेगा। जज ने दोनों को ही 9.33 नंबर दिए थे। इसके बाद ये तय हुआ कि दोनों से एक-एक सवाल पूछा जाएगा, जिसका जवाब अच्छा होगा वह मिस इंडिया का खिताब जीत जाएंगी।

इस जवाब से तय हुआ था विनर

इसके बाद जज ने ऐश्वर्या राय से सवाल पूछा कि ‘आप अपने पति में क्या खूबी देखना चाहेंगी। रिज फॉरेस्टर की तरह बोल्ड एंड ब्यूटीफुल या मैसन कैपवेल जैसा।’ बता दें कि रिज फॉरेस्टर और मैसन कैपवेल दोनों ही हॉलीवुड सीरीज के किरदारों के नाम हैं। जवाब में ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैसन। हम दोनों में बहुत सी चीजें एक जैसी हैं। मैसन बहुत केयरिंग हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। जो मुझे काफी पसंद है।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...