फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री ने तोड़ा प्रोटोकाल, बचाई यात्री की जान, पीएम मोदी ने की तारीफ
नई दिल्ली: कहते हैं धरती पर डाक्टर के रूप में भगवान बसते हैं… इसे वाकई में सच साबित कर दिखाया केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डाक्टर भागवत कराड ने। दरअसल सोमवार को डाक्टर भागवत कराड दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान में थे .
और उनके पीछे की सीट पर सफर करने वाले एक यात्री की तबियत अचानक खराब हो गई। क्रू मेंबर्स ने मदद की अपील की जिसे सुनते ही केंद्रीय मंत्री डाक्टर कराड ने एक पल का समय गंवाए बिना उक्त यात्री को प्राथमिक उपचार दिया और जान बचा ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केंद्रीय मंत्री डाक्टर कराड के इस काम की सराहना की है। इंडिगो एयरलाइंस ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री कराड की तारीफ की और ट्वीट कर आभार व्यक्त किया है।
एयरलाइंस ने ट्वीट में लिखा, ‘हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। अपने कर्तव्य के प्रति आप हमेशा जागरूक रहे, इसके लिए केंद्रीय मंत्री की हम पूरी ईमानदारी के साथ प्रशंसा करते हैं।
डाक्टर भागवत कराड एक साथी यात्री की मदद करने के लिए आपका स्वैच्छिक समर्थन काफी प्रेरणादायक है।’ इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है और कहा कि आपकी ही दिखाई राह ‘सेवा और समर्पण’ के जरिए देश और जनता की सेवा का अनुसरण कर रहा हूं।
मदद के लिए प्रोटोकाल भी तोड़ा यात्री की मदद के लिए डाक्टर कराड को केंद्रीय मंत्री होने का प्रोटोकाल भी तोड़ना पड़ा लेकिन उनकी इस प्रतिक्रिया ने वहां मौजूद सभी लोगों के दिल को छू लिया।
सभी के मन में उनके प्रति आदर की भावना ने जन्म ले लिया। इस पूरी घटना और अपने अनुभव को डाक्टर कराड ने अपने फेसबुक पोस्ट पर साझा किया।
बता दें कि डाक्टर भागवत कराड महाराष्ट्र से सांसद हैं और जुलाई 2021 में वित्त राज्य मंत्री के रूप में मोदी सरकार में शामिल हुए थे।