Varanasi News: गेस्ट हाउस में जिस्म का बाजार सजता था, दिल्ली-नोएडा से आती थीं कॉल गर्ल ;Sex Racket :Call Girl
गेस्ट हाउस में सजता था जिस्म का बाजार Sex Racket, दिल्ली-नोएडा से आती थीं कॉल गर्ल; जेल पहुंचे छह आरोपी
Varanasi News: वाराणसी के एक गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार Sex Racket के धंधे का भंडाफोड़ हुआ। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक लंका ने छापा मार गेस्ट हाउस से 5 युवतियां और एक युवक को पकड़ा है।
अरोमा गेस्ट हाउस संचालक ही सेक्स रैकेट चला रहा था। इसका खुलासा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद हुआ। कुशीनगर, गोरखपुर, दिल्ली और नोएडा की युवतियों को बनारस बुलाया जाता था। मामले में छह आरोपियों के इस मामले में जेल भेज दिया गया।
वाराणसी के नगवां स्थित अरोमा गेस्ट हाउस संचालक ही सेक्स रैकेट चला रहा था। यह खुलासा गेस्ट हाउस से गुरुवार को पकड़ी गई पांच युवतियों और फुलवरिया निवासी दिलीप कुमार बिंद से पुलिस की पूछताछ में हुआ। सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
फोन कर बनारस बुलाता था Sex Racket आरोपी
लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पांचों युवतियां कुशीनगर, गोरखपुर, दिल्ली और नोएडा की रहने वाली हैं। गेस्ट हाउस संचालक अविनाश पांडेय अपने परिचित सागर और सरदार के माध्यम से फोन कर पांचों को बनारस बुलाता था। ग्राहक तय होने के बाद उसके पास तीनों युवतियों को भेजते थे।
एक ग्राहक से सागर और सरदार 2500 से 3500 रुपये तक वसूलते थे। युवतियों को प्रति ग्राहक एक हजार रुपये दिया जाता था। अविनाश, सागर और सरदार की तलाश की जा रही है।
पूरा मामला यूपी के वाराणसी का है। नगवां स्थित अरोमा गेस्ट हाउस संचालक ही सेक्स रैकेट चला रहा था। यह खुलासा गेस्ट हाउस से गुरुवार को पकड़ी गई पांच युवतियों और फुलवरिया निवासी दिलीप कुमार बिंद से पुलिस की पूछताछ में हुआ।
सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कई महीनों से गेस्ट हाउस में देह व्यापार चल रहा था। इन लड़कियों के साथ ही एक लड़के और गेस्ट हाउस संचालक को पकड़ा गया है। छापेमारी के दौरान ही कुछ अन्य लड़के भी गेस्ट हाउस में थे लेकिन पुलिस की फनक मिलते ही वह फरार हो गए।
मौके से पुलिस ने शक्तिवर्धक दवाओं के अलावा कई आपत्तिजनक वस्तुए भी बरामद की हैं।
बताया जा रहा है कि पांचों युवतियां कुशीनगर, गोरखपुर, दिल्ली और नोएडा की रहने वाली हैं। गेस्ट हाउस संचालक अविनाश पांडेय अपने परिचित सागर और सरदार के माध्यम से फोन कर पांचों को बनारस बुलाता था। ग्राहक तय होने के बाद उसके पास तीनों युवतियों को भेजते थे। एक ग्राहक से सागर और सरदार 2500 से 3500 रुपए तक वसूलते थे। युवतियों को प्रति ग्राहक एक हजार रुपए दिया जाता था। अविनाश, सागर और सरदार की पुलिस तलाश कर रही है।
Varanasi News: एक सप्ताह में जांचे बूथों पर कम वोटिंग के कारण
वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को कमिश्नरी सभागार में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा और विधानसभा चुनावों में लो टर्न-आउट वाले बूथों को चिह्नित कर लिया जाए।
वहां हुई कम वोटिंग के कारणों की जांच एक सप्ताह में कर लें। उनमें संबंधित विधानसभा के ईआरओ दस बूथ, संबंधित बूथ के एईआरओ 20 बूथ या तहसीलदार जांच करें। ‘वोटर हेल्पलाइन’ सभी मतदाताओं के मोबाइल में इंस्टॉल कराएं।
उन्होंने लोकसभा चुनाव को देखते हुए विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, नक्शा आदि तैयार कराने पर जोर दिया। साथ ही डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लान विषयक गाइड बुक के अनुसार संबंधित सूचनाएं तैयार करने के निर्देश दिए।
उनमें मतदान केंद्रों-बूथों की संवेदनशीलता की स्थिति भी सात दिन के भीतर बताने को कहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने एक सप्ताह में जोनल और सेक्टर मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर लेने पर जोर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेताया कि किसी भी बूथ में मृतक या डुप्लीकेट मतदाता पाए जाने पर संबंधित अफसर और बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read Also
तीन चिताएं एक साथ जलते देख ;आंखें हुईं नम:सड़क हादसे में मौत
Watch Video