Prayagraj News: राम जानकी मंदिर के पुजारी की हत्या, के छह अभियुक्त गिरफ्तार

Ram Janki Mandir Pujari Murder Case Prayagraj
Photo Credit Police Commisnerate Prayagraj

राम जानकी मंदिर के पुजारी की हत्या, के छह अभियुक्त गिरफ्तार.पुलिस उपायुक्त गंगानगरABHISHEK BHARTI व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के पर्यवेक्षण, मे थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत आनापुर स्थित श्री रामजानकी मंदिर के पुजारी की हत्या का सफल अनावरण किया गया.

प्रयागराज में नवाबगंज थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर में मन्दिर के ही अंदर इसी वर्ष अक्टूबर माह में पुजारी की हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने उपायुक्त गंगानगर ने सहायक पुलिस अधीक्षक सोरांव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था .

इस टीम ने आज सुबह लगभग 5:30 मंदिर में हुई पुजारी की हत्या के मामले में आशीष उर्फ वीरू पुत्र बसंत लाल, कमलेश सरोज पुत्र काशी प्रसाद, राम कुमार पटेल पुत्र राम पाल पटेल,शिवम उर्फ दुदहा पुत्र जितेंद्र यादव, अजय यादव पुत्र साधू यादव, सूरज उर्फ बोरे पुत्र छोटे लाल सरोज आदि लोगो को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया।

Ram Janki Mandir Pujari Murder Case
Photo Credit Raklesh Pandey

Ram Janki Mandir Pujari Murder Case: प्रयागराज (Prayagraj) में पुजारी की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. सनसनीखेज वारदात नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर इलाके की है. मनींद्र मणि त्रिपाठी पिछले करीब 20 वर्षों से राम जानकी मंदिर में तैनात थे. दिव्यांग पुजारी की बदमाशों ने गला घोंटकर हत्या कर दी.

वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्मटम के लिए भेज दिया गया है. बेरहमी से की गई हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है. आईकेएम इंटर कॉलेज परिसर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर के पीछे पुजारी का शव मिला. मृतक बिहार के सिवान जिला निवासी थे.

पकड़े जानें के डर से की थी पुजारी की हत्या

पूछताछ पर इन्होंने बताया कि वह रात में कंही चोरी की योजना बनाकर जा रहे थे बरसात हो रही थी बरसात से बचने के लिए राम जानकी मंदिर अनापुर नवाबगंज में चले गए को तभी मंदिर के पुजारी उनको चिल्ला रहा था तभी उन्होंने पकड़े जानें के डर से पुजारी के ही गमछा को उसके गले में फंसा दिया फिर उसके हाथ पैर बांध कर मंदिर परिसर के पेड़ के ही नीचे फेंक कर मोटरसाइकिल से भाग गए थे।

नवाबगंज के आनापुर गांव में स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई। शव मंदिर के पास खेत में मिला। हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर में रामजानकी मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मुंह में कपड़ा ठूंसकर हाथ और पैर कपड़े से बांधकर उनका शव मंदिर के पास खेत में फेंक दिया गया। सुबह घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्या के बाद मंदिर का ताला तोड़कर मूर्तियां भी खेत में फेंक दी गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जाहिर तौर पर शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। दम घुटन से हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।

आनापुर गांव में आईकेएम पीजी कॉलेज परिसर में राम जानकी का मंदिर है। यहां पर करीब दो दशक से एक दिव्यांग पुजारी महेंद्र मणि त्रिपाठी (45) पु्त्र बलराम पूजा पाठ और मंदिर की देखरेख करते थे। वह बिहार में सिवान के रहने वाले थे। सोमवार को उनकी लाश मंदिर के पास खेत में पा

मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या

मनींद्र मणि त्रिपाठी पिछले करीब 20 वर्षों से पूजा पाठ का कामकाज देख रहे थे. हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है. मृतक का शव रस्सी और कपड़ों से बंधा मिला. मुंह को कपड़ों से ठूंस दिया गया था. हाथ और पैर भी पीछे की तरफ रस्सी से बंधे हुए थे.

मंदिर की मूर्तियां और अन्य सामान बिखरे पड़े हुए मिले. साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया. बताया जाता है कि दिव्यांग पुजारी मंदिर परिसर में रहते थे. ई गई। हाथ-पैर कपड़े की रस्सी से बंधे थे और मुंह में भी कपड़ा ठूंसा गया था।

मंदिर का ताला भी टूटा था और मूर्तियां गायब थीं। हालांकि कुछ देर बाद मूर्तियां मंदिर के पास खेत में पड़ी मिलीं। सुबह मंदिर की ओर गए ग्रामीणों ने पुजारी का शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। कुछ देर में पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी फोर्स के साथ पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।

डॉग स्क्वॉयड टीम ने पहुंचकर छानबीन की। उधर, पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि पुजारी का अपने पैतृक गांव सिवान बिहार में पारिवारिक विवाद चल रहा था। हो सकता है हत्या इसी के चलते की गई हो। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसीपी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...