बच्चे की बहन ने फोन नहीं उठाया तो मोहल्ले के युवक ने खंडहर में ले जाकर मासूम से कुकर्म किया
कानपुर में युवक की सनक का शिकार मासूम ने दम तोड़ दिया। बच्चे की बहन ने फोन नहीं उठाया तो मोहल्ले के युवक ने खंडहर में ले जाकर मासूम से कुकर्म innocent misdeeds किया था।
कानपुर के रेल बाजार में गुरुवार को एक खंडहर में खून से लथपथ मिला मासूम आखिर चार दिन बाद दुनिया को अलविदा कहा गया। मोहल्ले में ही रहने वाले रवि कुमार ने बच्चे के साथ कुकर्म किया था और इसके बाद सिर व चेहरे पर ईंट से कई वार किए थे।
इस जघन्य वारदात को अंजाम रवि ने सिर्फ इस वजह से दिया कि बच्चे की बहन उसका फोन नहीं उठा रही थी। वह उसकी बहन से जबरन दोस्ती करना चाहता था। पुलिस ने हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमे को हत्या में तरमीम कर दिया है।
बहन से दोस्ती करना चाहता था युवक; फोन नहीं उठाई तो भाई के साथ किया कुकर्म innocent misdeeds , मासूम दुनिया से विदा
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के मुंशीपुरवा का रहने वाला नौ वर्षीय बच्चा बुधवार को अचानक घर के बाहर से खेलते समय लापता हो गया था। गुरुवार को रेल बाजार के एक खंडहर में मरणासन्न हालत में मिला था। हैलट के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था।
रविवार को उसकी मौत हो गई। उधर, जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज में मोहल्ले का ही रवि कुमार बच्चे को साथ ले जाता नजर आया। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो अकेला था। शक के आधार पर पुलिस ने उसे उठाकर पूछताछ की।
तब उसने बताया कि वह बच्चे की बहन से दोस्ती करना चाहता था। बुधवार को उसकी बहन को कई बार उसने फोन मिलाया। फोन न उठाने पर उसे बहुत गुस्सा आया और युवती को सबक सिखाने की ठानी।
इसके चलते ही वह बच्चे को खंडहर ले गया। पहले उसके साथ कुकर्म किया और बाद में ईंट उस पर कई वार किए। इसी आधार पर पुलिस ने शनिवार को उसे जेल भेजा था। एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि मामला अब हत्या की धारा में तरमीम कर दिया गया है।
मासूम को मरा समझकर चला आया था
आरोपी रवि कुमार ने बताया कि वह बच्चे को चाऊमीन खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था। खंडहर में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। चीखने पर उसका मुंह दबाया और पास में ही पड़ी ईंट से सिर और चेहरे पर वार कर दिए। वह बच्चे को मरा समझकर वहां से चला आया।
सिर की चार हड्डियां व जबड़ा टूटा innocent misdeeds
कानपुर के रेल बाजार में गुरुवार को एक खंडहर में खून से लथपथ मिला मासूम आखिर चार दिन बाद दुनिया को अलविदा कहा गया। मोहल्ले में ही रहने वाले रवि कुमार ने बच्चे के साथ कुकर्म किया था और इसके बाद सिर व चेहरे पर ईंट से कई वार किए थे।
इस जघन्य वारदात को अंजाम रवि ने सिर्फ इस वजह से दिया कि बच्चे की बहन उसका फोन नहीं उठा रही थी। वह उसकी बहन से जबरन दोस्ती करना चाहता था। पुलिस ने हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमे को हत्या में तरमीम कर दिया है।
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के मुंशीपुरवा का रहने वाला नौ वर्षीय बच्चा बुधवार को अचानक घर के बाहर से खेलते समय लापता हो गया था। गुरुवार को रेल बाजार के एक खंडहर में मरणासन्न हालत में मिला था। हैलट के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था।
रविवार को उसकी मौत हो गई। उधर, जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज में मोहल्ले का ही रवि कुमार बच्चे को साथ ले जाता नजर आया। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो अकेला था। शक के आधार पर पुलिस ने उसे उठाकर पूछताछ की।
बहन से दोस्ती करना चाहता था युवक; फोन नहीं उठाई तो भाई के साथ किया कुकर्म, मासूम दुनिया से विदा
तब उसने बताया कि वह बच्चे की बहन से दोस्ती करना चाहता था। बुधवार को उसकी बहन को कई बार उसने फोन मिलाया। फोन न उठाने पर उसे बहुत गुस्सा आया और युवती को सबक सिखाने की ठानी।
इसके चलते ही वह बच्चे को खंडहर ले गया। पहले उसके साथ कुकर्म किया और बाद में ईंट उस पर कई वार किए। इसी आधार पर पुलिस ने शनिवार को उसे जेल भेजा था। एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि मामला अब हत्या की धारा में तरमीम कर दिया गया है।
मासूम को मरा समझकर चला आया था innocent misdeeds
सिर की चार हड्डियां व जबड़ा टूटा
रविवार शाम को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मौत का कारण सिर पर चोट लगना आया है। सिर की चार हड्डियां व जबड़ा टूटा मिला। पसलियां भी टूटी मिलीं। ऐसे में आशंका है कि छाती पर भी किसी भारी वस्तु से वार किया गया था।
आरोपी पीड़ित का पड़ोसी है। इसलिए बच्चा भी उसके बहकावे में आकर साथ में चला गया था। मुंशीपुरवा निवासी बच्चा बुधवार दोपहर लापता हो गया था। गुरुवार को वह रेलबाजार इलाके के एक खंडहर में खून से लथपथ पड़ा मिला था। हैलट के आईसीयू में बच्चे का इलाज जारी है।
एसीपी बाबूपुरवा आलोक कुमार सिंह
एसीपी बाबूपुरवा आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को इलाकाई निवासी रवि को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ व अन्य साक्ष्यों से पता चला कि आरोपी काफी समय से बच्चे की बहन के पीछे पड़ा हुआ है।
वारदात के दिन भी वह बच्चे की बहन को कॉल कर रहा था। जब उसने कॉल रिसीव नहीं की तो खुन्नस में वह बच्चे को लेकर रेलबाजार गया। उस पर ईंटों से हमलाकर मरणासन्न कर वापस चला गया था। पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूली है।
पुलिस के साथ खोजबीन में जुटा था आरोपी, फुटेज से पकड़ा गया
एसीपी ने बताया कि बुधवार रात आरोपी रवि पीड़ित परिजनों के साथ खुद थाने पहुंचा था। पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी खोजबीन में भी जुटा था।
इसलिए उस पर शक नहीं हुआ। आखिर में पीड़ित के घर के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो उसमें रवि बच्चे के साथ दिखा।
तब उसको हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पता चला कि वह बच्चे को ई-रिक्शा से लेकर टाटमिल तक गया था। वहां से पैदल घटना स्थल तक गया। फिर वारदात को अंजाम दिया।