संस्था कनकधारा और केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ताइकांडो कार्यशाला

Taekwondo workshop under the joint aegis of the organization Kanakdhara and KP Girls Inter College
Taekwondo workshop under the joint aegis of the organization Kanakdhara and KP Girls Inter College

संस्था कनकधारा और केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बालिकाओं की शारीरिक शिक्षा और नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत पांच दिवसीय ताइक्वांडो की कार्यशाला आयोजित की गई जिसका समापन केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में ही किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः स्मरणीय मुंशी काली प्रसाद जी के चित्र पर पुष्पांजलि और काली प्रसाद जी की वंदना के साथ हुआ ।

तत्पश्चात छात्राओं ने अतिथियों के लिए स्वागत गीत गा। विद्यालय की प्राचार्या अमिता सक्सेना एवं प्रख्यात गायिका स्वाती निरखी ने सभी अतिथियों का माला पहना कर एवं पौधा प्रदान कर स्वागत किया । बालिकाओं ने अपने सीखे हुए हुनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।उक्त कार्यक्रम मे कोच डॉ विवेक श्रीवास्तव में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आत्मरक्षा के गुण सिखाए। अच्छा प्रदर्शन कर रही 15 बालिकाओं को आगे भी प्रशिक्षण देने का अनुरोध किया गया.

इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि के रूप में कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के माननीय अध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार सिंह जी ने कार्यशाला को अति उपयोगी बताते हुए स्वाति निरखी की सराहना की और अन्य विद्यालयों में भी इस तरह के आयोजन होते रहने की बात कही । कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि प्रयागराज की उप महापौर माननीय सुनीता दरबारी जी ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कभी किसी से ना डरें और स्वयं को सशक्त बनाने के लिए कुछ ना कुछ गुण सीखते रहें ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष और स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु श्रीवास्तव जी ने इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर बल दिया। प्राचार्य अमिता सक्सेना ने पहली बार आयोजित कार्यशाला पर हर्ष जताते हुए कनकधारा संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शिक्षा योगेंद्र श्रीवास्तव ने अपने विचार साझा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया ।


कार्यक्रम में कनकधारा संस्था की सचिव श्रीमती रीता सक्सेना, ट्रस्ट के महामंत्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव , गोपी कृष्ण श्रीवास्तव एवं, श्री नीरज जायसवाल पार्षद श्री पंकज जायसवाल नीरज सिंह अलका सक्सेना डॉ राखी चौधरी आदि गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...