भीरपुर चौकी प्रभारी ने गरीब परिवार वालों को मिठाई व अन्य सामग्री बांटकर दीपावली मनाई

Bhirpur outpost in-charge celebrated Diwali by distributing sweets and other items to poor families

करछना थाना के भीरपुर चौकी प्रभारी शिवांशु पांडे ने दीपों का पर्व दीपावली कुछ खास व नायाब तरीके से मनाई। जो लोगों के दिलों जा में एक खास पहचान बना ली है। बता दें कि बृहस्पतिवार को दीपावली का त्यौहार देशभर में लोगों के द्वारा हषो उल्लास सादगी के साथ मनाई । लोगों ने इस त्यौहार पर तरह-तरह के व्यंजन व पटाखा फोड़ कर परिवार के साथ खुशियां बांटा । लेकिन गरीब तबके के रहने वाले लोगों के लिए महंगाई भरे आलम में यह त्यौहार फीकी ही रही। लेकिन इन सबके बीच भीरपुर चौकी इंचार्ज शिवांशु पांडे ने दीपावली का त्यौहार गरीबों के लिए कही फीकी न रह जाए कुछ खास व अलग करने की ठानी। उन्होंने दीपावली की खुशियां बांटने के लिए ‌अन्य सिपाहियों के साथ मिठाई व अन्य सामग्री लेकर क्षेत्र के वीरपुर गांव के गरीब बस्ती में पहुंचे। जहां लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए साथ ले गए सामग्री को बाटा। जिसे पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। वही कुछ गरीब बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर खुशियां साझा किया। खाकी की इस रूप को देख लोगों में चर्चा बना है।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...