बस और कंटेनर में टक्कर, जलकर तीन लोगों के शव कंकाल में बदले

Bus And Container Collide, Burnt Bodies Of Three People Turned Into Skeletons

भोपाल – मथुरा से इंदौर की तरफ आ रही एक ट्रैवलर्स बस में गुना जिले के बीनागंज के पास एक कंटेनर से टकराने के बाद आग लग गई। इससे उसमें सवार तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई और कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि मथुरा से दीपावली की रात को एक ट्रेवलर्स बस इंदौर की तरफ आ रही थी कि गुना जिले में बीनागंज के पास बड़ा हादसा हो गया। ट्रेवलर्स में इंदौर के कुछ लोग दीपावली पर मथुरा में दर्शन कर लौट रहे थे। बीनागंज के पास ट्रेवलर्स रात को स़ड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गई। इसके बाद ट्रेवलर्स बस में आग लग गई। ट्र्रेवलर्स बस में आग लगने से उसमें सवार 16 सवारियों में से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिनके शव कंकाल में बदल गए। कई अन्य लोगों की गंभीर हालत होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जिनमें से कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों के नाम अभी ज्ञात नहीं हो सके हैं।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...