कौशांबी सांसद ने बनाई जलेबी, और कहा मैं भी जलेबी वाला
कौशांबी (एल एन सिंह) कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने भरवारी कस्बे में गोविंद की दुकान पर जलेबी बना कर सभी को खिलाया .
और साथ ही कहा कि इंद्रजीत सरोज शायद यह भूल गए हैं की जलेबी हमारी देश की राष्ट्रीय मिठाई है इन्होंने जलेबी का ही नहीं जलेबी बनाने वाले व्यापारियों व मजदूरों का भी अपमान किया है.
क्योंकि मजदूरों का यह प्रिय मिठाई है सांसद ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा चायल विधायक जलेबी वाला है .
जलेबी किसान मजदूर की मिठाई है इंद्रजीत सरोज पिस्ता और काजू कतली मिठाई के आगे गरीबों की मिठाई जलेबी को भूल गए हैं .
इसलिए मंच से अपमानित करने का वह काम कर रहे हैं सांसद ने कहा कि इंद्रजीत सरोज समय-समय पर सभी जातियों को अपमानित करने का काम करते रहे हैं यही गरीब मजदूर जनता 2022 में इंद्रजीत सरोज को करारा जवाब देगी।
Also Read
सर्दियों की सुबह लें गर्मागर्म जिंजर गार्लिक सूप का मज़ा, ऐसे करें तैयार
विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के समर्थन में आज व्यापारियों ने विधानसभा चायल के सभी चौराहों पर जलेबी बनाकर लोगों को खिला कर.
यह संदेश दिया कि यह गरीबों की जलेबी है गरीब किसान मजदूरों की जलेबी है इसका अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा .
चायल क्षेत्र की आम जनता ने कहां कि आने वाले 2022 में चायल में पुनः कमल खिला कर सपा नेता इंद्रजीत सरोज को करारा जवाब देंगे .
भरवारी में उपांशु केसरवानी सत्यम कौशल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जलेबी बनाकर सड़क पर सभी को खिलाया और सब ने कहा कि मैं भी जलेबी वाला हूं .
मूरतगंज में उमेश मोदनवाल मनोज कुमार शुक्ला सहित बड़ी संख्या में मूरतगंज तिराहे पर जलेबी बना कर सभी को खिलाया .
हर्रायपुर, चरवा, काजू, बेरूवा, काजीपुर चायल तिल्हापुर नेवादा सहित सराय अकिल में समर रस्तोगी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने .
कई जगहों पर जलेबी बना कर यह संदेश दिया कि जलेबी वाला विधायक कहकर सारे व्यापारियों को अपमानित करने का जो काम सपा नेता इंद्रजीत सरोज ने किया है.
Also Read
कृषि कानूनों की वापसी से भड़कीं कंगना रनौत, कहा- अगर सड़कों पर कानून बनना शुरू हो गया तो…
व्यापारी इस बात को लेकर नाराज है और सभी ने एक ही बात कहा कि मैं भी जलेबी वाला हूं और मैं जलेबी वाले के साथ हूं .
चायल में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख चायल दिलीप प्रजापति पिछडा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल व जिला महामंत्री सूरज यादव.
पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल नन्हे तिवारी मंडल अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल गोपाल गुप्ता शारदा केसरवानी विक्की केसरवानी .
मोहित मोदनवाल सीपू गुप्ता प्रधान दुल्हपुर शैलेश सिंह गुड्डू केसरवानी गोविंद गुप्ता रामू पासी रामलाल पासी झुमरू साहू राजेंद्र सोनकर रामबाबू गुप्ता सुखलाल साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।