प्रतापगढ़-(Video inside) संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के किनारे के मिली युवक की लाश

Pratapgarh - Dead body of a young man found on the bank of a canal under suspicious circumstances

प्रतापगढ़, 05 मार्च:- शनिवार की सुबह पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भरोखन नहर ,जो की पट्टी से ज्यादा दूर नहीं है ., के समीप एक गेहूं के खेत में एक युवक की लाश दिखाई पड़ी, लाश देखते हैं सैकड़ों ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। एम परिवहन ऐप के माध्यम से गाड़ी का नंबर डालकर युवक की शिनाख्त करने की कोसिस हुए तो उसकी पहचान कंसापट्टी गांव के मनोज के रूप में की गई।

पता चला है की मृतक मनोज की शादी 4 साल पहले बारे गांव में हुई थी मनोज के आकस्मिक मौत से पत्नी का सिंदूर छिन गया तो और वह बेसहारा हो गई, तो वही 2 साल के मासूम बेटी के सर से पिता का साया उठ गया।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कंसापट्टी गांव के राम लखन वर्मा के तीन बेटों में दूसरे नंबर मनोज पटेल 25 पट्टी नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में टाइल लगाने का काम करता था। परिजनों की मानें तो शुक्रवार को सुनील नामक एक व्यक्ति से मुलाकात करके उससे पैसा लिया और वह ससुराल जाने की भी बात कर रहा था।

लेकिन वह नहर के किनारे खेत में कैसे पहुंचा इस पर कहना मुश्किल है। लोगो का कहना है कि मनोज शराब पीने का आदी था। सूचना पर घटनास्थल पर परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चार साल पहले हुई थी धूम धाम से शादी, 2 साल की मासूम के सर से उठ गया पिता का साया- मृतक मनोज की शादी 4 साल पहले बारे गांव में हुई थी मनोज के आकस्मिक मौत से पत्नी का सिंदूर छिन गया तो और वह बेसहारा हो गई, तो वही 2 साल के मासूम बेटी के सर से पिता का साया उठ गया।।

कोतवाली क्षेत्र के भरोखन चौराहे नहर के किनारे गेहूं के खेत में एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिली, लोगों को आशंका है कि हत्या करके शव से यहा गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें ।

बता दें कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कंसापट्टी गांव निवासी मनोज कुमार वर्मा 25पुत्र राम लखन वर्मा टाइल्स लगाने का मिस्त्री है यह कल पट्टी क्षेत्र में काम लगाया था, शाम को घर जाने के बजाय वह अपनी ससुराल बीबीपुर बारडीह चला गया ,यह बात उसके साथ रहने वाला मिस्त्री ने फोन करके उसके परिजन को बताई थी।

लेकिन सुबह पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भरोखन गांव चौराहे के पास नहर के किनारे गेहूं के खेत में मनोज कुमार की लाश और बाइक वहां मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा इधर मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...