‘कबूल है, कबूल है, कबूल है…यह क्या किया तूने समीर’, नवाब मलिक फोड़ा ‘ट्वीट बम’Mumbai

sameer in skull cap
Sameer

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद से .

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के ऑफिसर समीर वानखेड़े आमने-सामने हैं।

इसी कड़ी में नवाब मलिक ने रविवार देर रात अपने ट्विटर हैंडल पर एक और तस्वीर जारी की और दावा किया कि यह तस्वीर समीर वानखेड़े के निकाह की है।

तस्वीर में कथित तौर पर समीर वानखेड़े एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि नवाब मलिक के इस दावे पर अभी तक समीर वानखेड़े की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

तस्वीर के साथ नवाब मलिक ने लिखा

नवाब मलिक ने जिस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडिल पर शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा है, ‘कबूल है, कबूल है, कबूल है…यह क्या किया तूने समीर दाऊद वानखेड़े…’।

आपको बता दें कि नवाब मलिक लगातार यह दावा कर रहे हैं कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर आरक्षित कैटेगरी में नौकरी हासिल की है।

वहीं, समीर वानखेड़े और उनके परिवार के लोगों ने नवाब मलिक के इन सभी आरोपों का खंडन किया है।

आर्यन खान ड्रग्स मामले में भले ही अब बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही हो, लेकिन महाराष्ट्र के वक्फ मामलों के मंत्री नवाब मलिक अब भी मुंबई में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं।

NCP नेता नवाब मलिक ने फिर से समीर वानखेड़े की एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें वो इस्लामी टोपी पहने हुए हैं। तस्वीर में एक मौलवी भी है, जो उनसे किसी कागजात पर हस्ताक्षर करा रहा है।

नवाब मलिक ने लिखा, “कबूल है, कबूल है, कबूल है… यह किया किया तुमने समीर दाऊद वानखेड़े?”

नवाब मलिक का इशारा

नवाब मलिक का इशारा है कि ये तस्वीर समीर वानखेड़े के ‘निकाह’ की है। वो आरोप लगाते रहे हैं कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने अपने कागज़ात में हेरफेर कर के खुद को दलित बना लिया और नौकरी ले ली।

जबकि परिवार का कहना है कि वो दलित हिन्दू हैं। उनकी माँ मुस्लिम थीं। नवाब मलिक की बेटी नीलोफर ने भी समीर वानखेड़े का ‘मैरिज सर्टिफिकेट’ शेयर कर के दावा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी पत्नी शबाना कुरैशी से शादी की थी, तब वो मुस्लिम थे।

Also Read

UP: घर में घुसकर बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका समेत 4 को तलवार से काट डाला

उधर समीर वानखेड़े के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाब मलिक के विरुद्ध मानहानि का मामला भी दर्ज कर रखा है, जिस पर सुनवाई होनी है।

दनयांदेव वानखेड़े ने ये मामला दर्ज कराया था। एक तरह से महाराष्ट्र में अब NCB बनाम NCP की जुबानी जंग छिड़ी हुई है।

हाईकोर्ट ने अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को पहले ही ड्रग्स मामले में जमानत मिल चुकी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि आर्यन खान के खिलाफ शायद ही कोई सबूत हैं।

साथ ही ये भी कहा कि आर्यन खान के पास ड्रग्स नहीं मिला।

ठाणे पुलिस ने नागपुर निवासी समीत ठक्कर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले ठाणे पुलिस ने नागपुर निवासी समीत ठक्कर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था।

समीत पर आरोप था – महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक व आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट।

इस मामले में शुक्रवार (12 नवंबर, 2021) को सीनियर इंस्पेक्टर अतुल सबनीस के साथ सीताबुलडी पुलिस की एक टीम बयान दर्ज करने के लिए वाथोडा में ठक्कर परिवार के आवास पर पहुँची थी।

उन्होंने बताया था कि 200 पुलिस वाले उनके घर पर आ धमके थे।

Also Read

सर्दियों की सुबह लें गर्मागर्म जिंजर गार्लिक सूप का मज़ा, ऐसे करें तैयार

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...