मुंगारी टोल प्लाजा पर होती है आधी रात को अवैध वसूली

Illegal recovery happens at midnight at Mungari toll plaza
Illegal recovery happens at midnight at Mungari toll plaza

प्रयागराज,करछना मुंगारी टोल प्लाजा पर आधी रात को भी अवैध वसूली जारी रहती है और यहां पर आए दिन स्थानीय लोगों को भी टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मनमानी का शिकार होना पड़ता है।

ट्रकों से अवैध वसूली के चक्कर में कई स्थानीय वाहन चालक भी फंस जाते हैं और उनके साथ अभद्रता की जाती है। इसी तरह का एक मामला आज 11:00 बजे रात को सामने आया .

जब मुंगारी टोल प्लाजा पर विनय सिंह नाम का कर्मचारी एक निजी वाहन चालक से अभद्रता करने लगा और बार-बार उससे आग्रह करने पर भी उसने जबरदस्ती पैसे लिए और रसीद भी नहीं दी।

जाम लगने का बहाना बनाकर गाड़ी आगे बढ़वा दिया। थोड़ी दूर पर बसरिया मोड़ के पास कई पुलिसकर्मी भी ट्रकों से वसूली करते दिखे। ऐसे में यहां के कर्मचारियों की मनमानी हरकतों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण से शिकायत करने के लिए स्थानीय नागरिकों ने मन बनाया है।

बताते हैं कि मुंगारी टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के खिलाफ कई बार मारपीट भी हो चुकी है तथा राजनीतिक दलों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। लेकिन यहां की मनमानी हरकतों पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है।

चर्चा तो यहां तक भी है कि रात को वसूली के लिए अपराधी वृत्ति के लोगों को रखा जाता है। जिससे वाहन चालकों से मनमानी पैसे वसूल किए जा सकें ।

बताते हैं कि टोल प्लाजा पर कई बार इसके लिए शासन प्रशासन को वैधानिक कार्यवाही करने के लिए अपील की जा चुकी है किंतु मूक दर्शक बना स्थानीय प्रशासन यहां के टोल प्लाजा कर्मियों की मनमानी पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है। जिससे वे मन बढ़ हो गए हैं वह स्थानीय नागरिकों को भी नहीं छोड़ते।

आज पचदेवरा निवासी एक वाहन चालक से जबरदस्ती की गई और उससे अभद्रता करके पैसे वसूल किए गए यह बताने पर भी कि वह स्थानीय नागरिक है और एक बारात से वापस आ रहा है।

Also Read

प्रतापगढ़ बसपा के कार्यक्रम में हुआ अश्लील डांस,

फिर भी कर्मचारियों ने एक न सुनी और विनय सिंह नाम का कर्मचारी तो पूरी तरह अभद्रता पर उतर आया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। जिससे लोगों ने विवाद टालने की नियत से पैसा दे दिया ।

विनय सिंह द्वारा ₹60 लेने के बावजूद भी रसीद नहीं दी गई और वाहन को आगे बढ़वा दिया गया । बार-बार विनय सिंह से लोगों ने स्थानीय होने का हवाला दिया किंतु उसकी नशेड़ी हरकतों से उसके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा।

बताते हैं कि यहां पर प्रायः इस तरह की घटना को अंजाम दी जाती है और इसमें टोल प्लाजा के ठेकेदारों द्वारा भी गलत हरकत करने वाले कर्मचारियों पर कोई बंदिश नहीं लगाई जाती, उल्टा उन्हें प्रोत्साहन दिया जाता है।

आधी रात को भी नो एंट्री खुल जाने पर ट्रकों की लंबी लाइन लग जाती है और फिर यहां के कर्मचारियों की चांदी कटने लगती है जम कर वसूली होती है और आपस में बंदरबांट की जाती है।

Also Read

लखनऊ में सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ कंधे पर हाथ रखते कविता के जरिए व्यक्त किए अपने विचार

वाहन चालक भी अपना समय बचाने के लिए और विवाद टालने के लिए पैसे देकर आगे बढ़ जाते हैं। रसीद ना काटना यहां का आये दिन का रिवाज हो गया है।

इस टोल प्लाजा पर इस तरह की हरकतों पर यदि अंकुश नहीं लगा तो कभी भी किसी भी समय किसी अप्रिय घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

बताते हैं कि मुंगारी टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के खिलाफ कई बार मारपीट भी हो चुकी है तथा राजनीतिक दलों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। लेकिन यहां की मनमानी हरकतों पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है।

चर्चा तो यहां तक भी है कि रात को वसूली के लिए अपराधी वृत्ति के लोगों को रखा जाता है। जिससे वाहन चालकों से मनमानी पैसे वसूल किए जा सकें ।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...