रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ट्रेन पुराने किराए पर चलेंगी

Good News For Rail Passengers, The Train Will Run On The Old Fare

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद रेलवे ने भी एक अहम फैसला किया है. रेल मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को लिये गए फैसले के मुताबिक अब ट्रेनों से स्पेशल स्टेटस का दर्ज हट जाएगा.

इसका मतलब यह होगा कि यात्रियों को अब कोरोना काल से पहले की तरह ही किराया देना होगा. स्‍पेशल ट्रेनों में यात्रियों को सामान्‍य ट्रेनों के मुकाबले 30 फीसदी ज्‍यादा किराया चुकाना पड़ता है.

मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब सभी ट्रेनें पहले की तरह चलेंगी, यानी अब ट्रेनों का नंबर भी पुराना होगा और किराया भी पहले की ही तरह लगेगा. मंत्रालय ने स्पेशल नंबर के तौर पर चलने वाली सभी ट्रेन को रेगुलर नंबर पर चलाने का आदेश दिया है.

इसके साथ-साथ रेलवे ने कोरोना काल से पहले की सारी ट्रेने बहाल करने का फैसला किया है. आदेश के बाद लगभग 1700 ट्रेनों को पुनः शुरू किया जाएगा. कि जब से कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में ढील दी गई थी, रेलवे केवल विशेष ट्रेनें चला रहा है.

इसकी शुरुआत लंबी दूरी की ट्रेनों से हुई थी और अब यहां तक कि कम दूरी की यात्री सेवाओं को ‘थोड़ा अधिक किराए’ वाली विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है ताकि ‘लोगों को परिहार्य यात्रा से हतोत्साहित’ किया जा सके.

रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को जोनल रेलवे को लिखे पत्र में कहा कि ट्रेनें अब अपने नियमित नंबर के साथ परिचालित की जाएंगी और किराया कोविड पूर्व दर जैसा सामान्य हो जाएगा।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...