Prayagraj:Exclusive;इलाहाबाद विश्वविद्यालय के PCB Hostel में हुए बम कांड मामलें में एक छात्र को जेल

Prayagraj News Allahabad University PCB Hostel Student Was Making Bomb, Hand Blown Off In Explosion
Photo by Rakesh Pandey

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के PCB Hostel में हुए बम धमाके के बाद, प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए हैं। तीन छात्रों को आरोपी ठहराया गया है और एक को गिरफ्तार किया गया है,

जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया है। हॉस्टल में अनुशासनहीनता के उल्लंघन के बाद, दोनों को निलंबित किया गया है और छात्रावास में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है।

प्रयागराज: (Reliable Media) इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी हॉस्टल के कमरे में बुधवार शाम बम बांधते समय हुआ विस्फोट के बाद, पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। हॉस्टल अधीक्षक सुजीत कुमार सिंह ने धमाके में घायल दोनों छात्रों प्रभात कुमार यादव तथा प्रत्यूष कुमार के खिलाफ कर्नलगंज थाने में विस्फोटक अधिनियम और धमाका कर दहशत फैलाने के आरोप में मुकदमा लिखाया गया है। प्रभात के स्वरूप, रानी नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती है, जबकि प्रत्युष मोबाइल ऑफ कर फरार है। वहीं, दोनों हॉस्टल के आवंटी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है और एक को जेल भेज दिया गया है।

PCB Hostel के  छात्र को भेज दिया गया जेल

इसमें से एक को जेल भेजने के बाद, कर्नलगंज थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि इसी मुकदमे में कमरा नंबर 68 के आवंटी छात्र विशाल कुमार को आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार छात्र विशाल को पुलिस ने अदालत में पेश किया और उसे नैनी जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ईलाज के बाद प्रभात को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

दो छात्रों को किया गया निलंबित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटनाक्रम में सख्त कार्रवाई की है और प्रॉक्टर डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कमरा नंबर 68 के आवंटी छात्रों विशाल कुमार और आयुष प्रताप सिंह को निलंबित और पीसीबी छात्रावास से निष्कासित किया गया है। हॉस्टल में इनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

15 दिन के भीतर दें जवाब

में हुए बम धमाके के बाद, प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए हैं। तीन छात्रों को आरोपी ठहराया गया है और एक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया है। हॉस्टल में अनुशासनहीनता के उल्लंघन के बाद, दोनों को निलंबित किया गया है और छात्रावास में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है।

नोटिस में छात्रावास आवंटन शपथ पत्र के विपरीत अपने कमरे में अवैध रूप से बाहरी छात्रों को ठहरने और उसमें अनुशासनहीनता का उल्लंघन करने का दोषी करार दिया गया है। इन दोनों को नोटिस मिलने के बाद 15 दिन के भीतर कुलनुशासक कार्यालय जाकर लिखित रूप से कारण बताना है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया इसके लिए क्यों ना उन दोनों को विश्वविद्यालय से निस्काषित किया जाए।

Prayagrajexclusivecase In Allahabad Universitys Pcb Hostel
Prayagrajexclusivea Student Jailed In The Bomb Case In Allahabad Universitys Pcb Hostel

UP: चार्जिंग में लगाते ही फटा मोबाइल, करंट लगने से छात्र की मौत; शव देख रोते-बिलखते रहे परिजन

यूपी के कुंडा स्थित ढिकुही खेमीपुर निवासी अनुज प्रजापति (20) बुधवार की देर शाम अपने कमरे में मोबाइल चार्जिंग पर लगाने गया था। जैसे ही उसने मोबाइल चार्जिंग पर लगाया तो मोबाइल धमाके के साथ फट गया।

चार्जिग में मोबाइल लगाते ही फटने की घटना में कटे तार से बीए का छात्र चिपक गया। करंट से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि ब्लास्ट के बाद चार्जर के तार खुल गए थे, उन्हीं तारों से उसे करंट लगा और झुलसने से उसकी जान चली गई।

यूपी के कुंडा स्थित ढिकुही खेमीपुर निवासी अनुज प्रजापति (20) बुधवार की देर शाम अपने कमरे में मोबाइल चार्जिंग पर लगाने गया था। जैसे ही उसने मोबाइल चार्जिंग पर लगाया तो मोबाइल धमाके के साथ फट गया। चार्जर के तार खुल गए और हड़बड़ाहट में अनुज का हाथ खुले तार पर पड़ गया और उसे करंट लग गया। करंट से वह गंभीर रूप से झुलस गया।

अनुज की चीख सुनकर घर वाले वहां पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर बदहवास हो गए। किसी तरह तार से उसे अलग किया गया और ललाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के मुताबिक अनुज बीए का छात्र था। उसकी अभी उसकी शादी नही हुई थी। बेटे की मौत पर पिता बृजलाल, मां राजपती और भाई-बहन रोते-बिलखते रहे। बृजलाल के पांच बेटे और तीन बेटियां हैं, मृतक अनुज घर में सबसे छोटा था।

Sports News:विराट कोहली ने ‘Mock चिकन टिक्का’ ट्राई किया और उन्हें यह बहुत पसंद आया

Prayagraj: निमोनिया से बचाव और उपचार हेतु कार्यशाला का आयोजन;CMO डॉक्टर आशु पांडेय ने चेतावनी दी -उपचार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...