अनुराग भदौरिया के वीडियो ने मचा दी I-N-D-I Alliance में खलबली! नीतीश-राहुल के सपनों पर फिर ना जाए पानी?

Akhilesh As A Pm
Akhilesh As A Pm

विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A में शामिल दलों में सीट शेयरिंग पर बात तो पहले ही नहीं बनती दिख रही, लेकिन अब पीएम उम्मीदवारी को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। नीतीश कुमार की पार्टी के बाद अब अखिलेश यादव को भी लेकर सपा कार्यकर्ताओं का एक पोस्टर सामने आया है। जिसमें वो अखिलेश यादव को पीएम बनाने की बात कर रहे हैं। इससे विपक्षी दलों में रार बढ़ सकती है।

पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री के तौर पर दिखाया गया है। इस पोस्टर को यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर लगाया गया है। पोस्टर के अलावा सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री के तौर पर देखने की ख्वाहिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हम समाजवादी के लोग, पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि अखिलेश यादव जी देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने देश के बड़े राज्य यूपी को बखूबी चलाया। विकास कार्य किया। इसीलिए हम लोग चाहते हैं कि अखिलेश यादव देश के प्रधानमंत्री बने।”

इस तरह के पोस्टर को लेकर उत्तराखंड पहुंचे अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला। अगर किसी समर्थक ने पोस्टर लगाया है तो वह जो चाहता है, उसी का उसने इजहार किया है। समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है।”

Akhilesh As A Pm

गौरतलब है कि अनुराग भदौरिया ने वीडियो में जो मांग रखी है वो I-N-D-I-A गठबंधन में कांग्रेस और जदयू के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है। दरअसल कांग्रेस इस विपक्षी गठबंधन में अगुआ बनने की कोशिश में दिखती है, वहीं जदयू भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री चेहरा घोषित करने पर तुला हुआ है। लेकिन किसी चेहरे पर अभी एक राय नहीं हो सकी है। ऐसे में अब अखिलेश यादव का भी नाम उछला है। माना जा रहा है कि अगर इस तरह की बयानबाजी आगे भी जारी रही तो विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है।

जानकारी के मुताबिक अखिलेश को पीएम उम्मीदवार के तौर पर दिखाने वाले पोस्टरों को सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने लगवाया है। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को होता है, लेकिन अपने नेता के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनका जन्मदिन कई बार मनाते हैं। आज पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता उनका जन्मदिन मना रहे हैं।”

https://youtu.be/3gJALUg_X5s
शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...