France नाहेल मोहम्मद की हत्‍या के बाद दंगे भड़क उठे जानिए कौन था 17 साल का नाहेल

France नाहेल मोहम्मद की हत्‍या के बाद दंगे भड़क उठे जानिए कौन था 17 साल का नाहेल Riots broke out after the murder of France Nahel Mohammed, know who was 17 year old Nahel फ्रांस में 17 साल के नाहेल की हत्‍या के बाद दंगे भड़क उठे हैं। ट्रैफिक जांच के दौरान नाहेल की हत्या का वीडियो भी सामने आया है। मंगलवार सुबह नाहेल चेकिंग के लिए रुका नहीं, उसने अपनी मर्सडीज आगे बढ़ा दी।

इसपर पुलिसकर्मियों ने पॉइंट-ब्लैंक पर उसे गोली मार दी थी। नाहेल की मौत हो गई। वह अपनी मां का इकलौता बेटा था और टेकअवे डिलीवरी करता था। अल्जीरियाई मूल के नाहेल का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था। इस घटना ने फ्रांस को झकझोर कर रख दिया है।

वहां के लोग काफी गुस्से में हैं। पेरिस में लगातार तीसरे दिन लोगों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डिवाइडर लगाकर सड़कें ब्लॉक कर दीं। आगजनी की और पुलिसकर्मियों पर पटाखे फेंके। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें डालीं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 1000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। झड़प की घटनाओं में 200 पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

https://youtu.be/-xIeOyfrTXw
शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...