रचिता राम विवादों में फंसी-
कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रचिता राम इन दिनों अपने एक बयान की वजह से विवादों में फंसी हुई हैं। रचिता जल्द ही फिल्म ‘लव यू रचू’ में नजर आएंगी। अभिनेत्री इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। रचिता ने इस फिल्म में बोल्ड सीन दिए हैं।
हाल ही में, फिल्म के प्रमोशन के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें अभिनेत्री से फिल्म में उनके बोल्ड सीन के बारे में पूछा गया था। इस दौरान रचिता राम ने सुहागरात पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मच गया है।
रचिता राम से अब माफी की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं, उन्हें बैन करने की बात भी उठ गई है।
अभिनेत्री ने क्या कहा?
रचिता राम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने पूछा था, ‘सुहागरात में क्या किया था?’ इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से वो सीन किए हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘यहां बहुत सारे लोग शादीशुदा हैं। मेरा इरादा किसी को शर्मिंदा करने का नही है। मैं आप लोगों से पूछती हूं शादी के बाद लोग क्या करते हैं? वो लोग आपस में रोमांस करते हैं ना, बस यही फिल्म में दिखाया गया है। मैंने ये सीन क्यों किए हैं इसका कारण तो आप फिल्म देखकर ही पता लगा सकते हैं।’
नाराज हुआ एसोसिएशन
कन्नड़ फिल्म अदाकारा के इस बयान पर कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कड़ी आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं, रचिता राम को बैन करने की बात भी कही है। इस चैंबर के अध्यक्ष तेजस्वी नागलिंगस्वामी ने रचिता राम के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अभिनेत्री के बयान को राज्य के संस्कारों और राज्य की छवि को खराब करने वाला बताया है।
उन्होंने कहा कि आज तक राज्य के सभी प्रमुख और दिग्गज अभिनेत्रियों ने ऐसा कोई भी विवादित बयान नहीं दिया है। रचिता राम इंडस्ट्री में अभी अभी आई हैं और वह फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास के बारे में ज्यादा कुछ जानती भी नहीं हैं। उन्होंने अपनी अभद्र बात से इंडस्ट्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।’
इतना ही नहीं, तेजस्वी नागलिंगस्वामी ने रचिता राम से माफी की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर अभिनेत्री अपने बयान पर माफी नहीं मांगती हैं तो उनकी फिल्मों को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा वो अभिनेत्री के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बैन करने की कोशिश करेंगे।
कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रचिता राम विवादों में फंसी