वेल डन स्मिथ Smith – पत्नी के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं

वेल डन स्मिथ - पत्नी के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं -

वेल डन स्मिथ (Smith )- पत्नी के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं :- 27 मार्च 2022 की देर रात्रि. ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में चरित्र अभिनेता क्रिस रॉक बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी का अवॉर्ड अनाउंस करने स्टेज पर पहुंचे.

माहौल सेट करने के लिए उन्होंने कुछ जोक्स मारे. लेकिन कुछ ही देर में वे लिमिट क्रॉस कर गए .ऑस्कर के होस्ट क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ का मज़ाक उड़ाते हुए कहा था कि जाडा शायद जीआई जेन के सिक़्वल में काम करने वाली हैं.

क्रिस का इशारा जाडा(Wife Of Smith) के गंजे सर की ओर था

क्रिस का इशारा जाडा के गंजे सर की ओर था. जी आई जेन फ़िल्म 1997 में आई थी जिसमें अभिनेत्री डेमी मूर शेव किए सर के साथ अपनी भूमिका निभाई थी.

गौरतलब है कि विल स्मिथ की पत्नी जाडा के बाल एलपीशिया नाम की बीमारी की वजह से गिर गए हैं और वह इस बारे में खुलकर बात करती हैं.

जब क्रिस ने इस पर मज़ाक किया तो जाडा बहुत अनकम्फर्टेबल नज़र आईं. विल इसके बाद उठे और वो किया जिसकी उम्मीद सपने में भी किसी को नहीं थी .

Smith Wife with Smith

पत्नी का मज़ाक उड़ाए जाने की बात (Smith)

अपनी पत्नी का मज़ाक उड़ाए जाने की बात विल के गले से नहीं उतरी. उन्होंने लाइव ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान स्टेज पर चढ़कर क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया .

क्रिस रॉक सहित सभी स्तब्ध रह गए . लेकिन क्रिस रॉक की बदनीयती देखिये कि थप्पड़ खाने के बाद भी उन का गंदा मज़ाक चालू रहा जिस पर विल स्मिथ ने चिल्ला कर कहा कि मेरी बीवी का नाम अपनी ज़ुबान से दूर रखो.

खैर, इसके 40 मिनट बाद विल स्मिथ को फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला. अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच में उन्होंने बिना क्रिस रॉक का नाम लिए, वहां बैठे तमाम लोगों से अपनी हरकत के लिए माफी भी मांगी .

भारत के वामपंथी मीडिया को देखिये (Smith)

अब भारत के वामपंथी मीडिया को देखिये . उनका दोगला स्टेंडर्ड देखिये . वह विल स्मिथ को उनके व्यवहार के लिए कोस रहे है हैं जबकि मजाक उड़ाने वाले रॉक के लिए कसीदे पढ़ते हुए कहा रहे हैं कि उन्होंने कितने ग्रेसफुल तरीके से सारे मामले को हैंडल किया .

मेरा मानना है कि विल स्मिथ के इस एक थप्पड़ ने उन सभी को चेताया है जो स्त्रियों का मजाक बनाते हैं. मैंने स्वंय ऐसे कई लोगो को देखा है जो अपनी लाइफ पार्टनर का मजाक उड़ाते हैं .

पत्नी के सम्मान से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता . अगर कोई बाहर का आदमी पत्नी का मजाक उड़ाए , तो उसकी हालत रॉक जैसी करनी चाहिए .

Smith Wife Will

क्रिस रॉक सहित सभी स्तब्ध रह गए (Smith)

भारतीय संस्कृति में भी महिला सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है. फ़िल्म “बाहुबली” में तो पत्नी को अपमानित करने पर सेनापति की गर्दन तक उड़ा दी थी बाहुबली ने .वेल डन स्मिथ ! वी आर प्राउड ऑफ यू !! सैल्यूट !!!

अपनी पत्नी का मज़ाक उड़ाए जाने की बात विल के गले से नहीं उतरी. उन्होंने लाइव ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान स्टेज पर चढ़कर क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया .

क्रिस रॉक सहित सभी स्तब्ध रह गए . लेकिन क्रिस रॉक की बदनीयती देखिये कि थप्पड़ खाने के बाद भी उन का गंदा मज़ाक चालू रहा जिस पर विल स्मिथ ने चिल्ला कर कहा कि मेरी बीवी का नाम अपनी ज़ुबान से दूर रखो.

खैर, इसके 40 मिनट बाद विल स्मिथ को फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला. अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच में उन्होंने बिना क्रिस रॉक का नाम लिए, वहां बैठे तमाम लोगों से अपनी हरकत के लिए माफी भी मांगी .

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...